सोशल मीडिया का क्रेज बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सबी में देखने को मिलता है. कई बच्चे ऐसे होते ह जो प्यारे वीडियोज बनाते हैं, वहीं कुछ बच्चे बेकार कंटेंटे बनाते हैं. हाल ही में एख क्यूट बच्ची काली एक्टिवा गाने पर डांस करती नजर आ रही है. ये गाना साल 2015 में यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, जो रील्स के जरिए एक बार फिर सुर्खियों में आ गया.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी-सी पंजाबी बच्ची 37 सेकंड में अपने क्यूट डांस से लोगों का मन मोह लेती है. हरे रंग के सूट में बच्ची किसी परी से कम नहीं लग रही है. बच्ची गाने पर इतने अच्छे से डांस कर रही है, कि किसी की उससे नजर ही नहीं हट रही. उसकी क्यूटनेस में उसके माथे पर लगी बिंदी और गले का हार चार चांद लगाने का काम कर रहा है.
लेकिन इस वीडियो का सबसे मेन हिस्सा उस बच्ची का डांस है, जो वह ढोल की धुन पर गाना गा रहे भैया की काली एक्टिवा गाने पर करती है. अपनी क्यूट अदाओं और खूबसूरत स्टेप्स से लड़की शानदार परफॉर्मेंस देती है और सभी को अपना दीवाना बना लेकी है.
लोगों का बेहद पसंद आया बच्ची का डांस
Instagram पर इस Reel को @sivkan_121 ने पोस्ट करते हुए लिखा- ढोल की धुन पर काली एक्टिवा गाने पर डांस. इस वीडियो को 45 लाख से ज्यादा व्यूज और 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जबकि पोस्ट पर 3 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए है. वीडियो देख सभी लोग जमकर बच्ची की तारीफ कर रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral Video: ढोल की थाप पर जमकर थिरकी नन्ही पंजाबी गर्ल, क्यूट वीडियो देख पिघल जाएगा आपका भी दिल