बालों का झड़ना एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन आजकल युवाओं के बाल झड़ने की समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है. कहीं न कहीं युवाओं इस बात को लेकर टेंशन भी नजर आती है. इस समस्या के चलते कई बार लोग हानिकारक और फ्रॉड करने वाले लोगों का शिकार हो जाते हैं. हाल ही एक ऐसा ही मामला पंजाब के संगरूर से सामने आया है. गंजेपन का शिकार हुए लोग बस यहीं सपना देखते है कि किसी भी तरह उनके सिर पर बाल उग आए और तेल बेचने वाले लोग इसी का फायदा उठाते है.
चमत्कारी तेल ने दिखाया चमत्कार
दरअसल कुछ महीने पहले पंजाब के संगरूर में सलमान नाम के एक व्यक्ति ने सिविर लगाया था. वह एक तेल बेचता था और कहता था कि सिविर में आओ और एक बार ये तेल लगा लो. तेल लगाने के कुछ दिनों बाद ही फिर से आपको बाल लहलहा उठेंगे. गंजेपन का शिकार हुए लोगों को उसकी बातों पर विश्वास हो गया. लोगों ने अपने सिर पर वह तेल लगा लिया कुछ दिनों बाद बाल तो नहीं आए लेकिन ये सभी लोग एक मुसीबत में जरूर फंस गए.
यह भी पढ़ें: कौन है Ranjani Srinivasan, जिसे Hamas से नाम जुड़ने पर करना पड़ा खुद को US से Self-Deport
आंख में हुई तेज जलन
जिन लोगों ने ये तेल लगाया था उनके सिर पर फोड़े निकलना शुरू हो गए. इनता ही नहीं एक बार फिर से उन लोगों सर पर चमत्कारी तेल लगाया. अब इस बार उनकी आंखों में इतनी तेज जलन हो उठी कि उन्हें अस्पताल जाना पड़ गया. पीड़ित अपनी आंख तक नहीं खोल पा रहे थे. सरकारी अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लोगों की संख्या बढ़ने लगी. डॉक्टर को पहले कुछ समय नहीं आया. बाद में उन्हें तेल का पता चला. सभी पीड़ितों को नेत्र विशेषज्ञ के पास भेज दिया गया. जहां उनका इलाज किया गया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Punjab News
गंजेपन को दूर करने के लिए जब 30 लोगों ने लगा लिया चमत्कारी तेल, बाद में हुआ कुछ ऐसा कि कांप गई रूंह