डीएनए हिंदी: पंजाब में कैदियों को अब ऐसी सुविधा दी जा रही है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. पंजाब में अब कैदियों को अपने पति या पत्नि के साथ एकांत में कुछ समय बिताने की सुविधा दी जा रही है. इससे पहले जब कोई कैदियों से मिलने आता था तब उन्हें एक शीशे की दीवार के पीछे से फोन के जरिए बात करने की अनुमति होती थी लेकिन अब कैदियों को यह विशेष सुविधा दी जा रही है. इस मुलाकात के दौरान कैदियों को अपने पार्टनर के साथ शारिरीक संबंध बनाने की भी अनुमति दी गई है. पंजाब के तरन तारन जिले में गोइंदवाल जेल में बंद गुरजीत सिंह इस सुविधा का लाभ उठाने वाला सबसे पहला कैदी है. गुरजीत सिंह ने बताया कि जेल में कैदी अकेलापन और अवसाद महसूस करता है. पिछले दिनों मुझे मेरी पत्नि के साथ से एकांत में कुछ घंटे बिताने दिए गए. यह मेरे लिए बड़ी राहत की बात थी. गुरजीत सिंह ने पंजाब सरकार को इस सुविधा के लिए शुक्रिया अदा किया. 

पंजाब राज्य जेल में कैदियों को अपने पार्टनर के साथ मिलने के लिए प्राइवेट स्पेस देने वाला भारत का पहला राज्य बना है. पंजाब जेल के विशेष महानिदेशक हरप्रीत सिद्धू ने कहा कि जो लोग निर्दोष हैं उन्हें जेल में रखने का कोई मतलब नहीं है तो ऐसे में कैदियों को इनके पार्टनर से मिलने के लिए सुविधा दी जा रही है जिससें कैदियों का तनाव भी काबू में रहे. हरप्रीत सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब की तीन जेलों में यह सुविधा 20 सितंबर को शुरू की गई थी और 3 अक्टूबर तक यह सुविधा राज्य की 25 में से 17 जेल में शुरू कर दी गई है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद पहले हफ्ते में ही कैदियों के अपने पति पत्नियों से मिलने के 385 आवेदन आए हैं. हालांकि जिन अपराधियों का व्यवहार अच्छा होगा सिर्फ उन्हें ही इस सुविधा का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth: व्रत के बाद अगर चांद न निकले तो ऐसा हो जाता है हाल...देखें मजेदार Memes 

पहले से कई देशों में यह सुविधा

पंजाब सरकार ने बताया कि कैदियों को अपने पार्टनर के साथ पर्सनल टाइम स्पेंड करने और शारिरीक संबंध बनाने की यह सुविधा पहले से कई देशों में है. अमेरिका, फिलीपींस, कनाडा, सऊदी अरब, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया समेत कई अन्य ऐसे देश हैं जहां पर कैदियों को इस तरह की सुविधा दी गई है. 

कैदियों के लिए बना पर्सनल स्पेस

पंजाब की जेल में कैदियों को यह विशेष सुविधा देने के लिए एक स्पेशल रूम तैयार किया गया है. पंजाब की गोइंदवाल साहिब की जेल में पहली मंजिल पर एक कमरा तैयार किया गया है. इस कमरे में एक डबल बेड, वॉशरूम, एक मेज, दो कुर्सी, एक छोटा स्टूल और साथ ही पानी से भरा जग और दो गिलास रखे गए हैं. कैदी को अपने जीवनसाथी के साथ इस कमरे में दो घंटे बिताने की अनुमति है. 

यह भी पढ़ें: Video: हिजाब के विरोध में एक्ट्रेस ने उतारे कपड़े, सोशल मीडिया पर दिया स्ट्रॉन्ग मैसेज

पंजाब में कैदियों के लिए लागू हुई इस नई सुविधा के बाद सभी कैदी बहुत खुश है लेकिन कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. इस सुविधा की आलोचना करने वालों में सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर भी शामिल हैं. सिद्धू मूसेवाला मामले में सभी 18 अभियुक्त गोइंदवाल जेल में बंद हैं ऐसे में सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने जेल में कैदियों के लिए बिस्तर के इंतजाम को लेकर उंगली उठाई है.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Punjab Jail allows prisoners to spend personal time with their spouses
Short Title
Punjab: जेल में पार्टनर के साथ सेक्स कर पाएंगे कैदी!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Punjab Jail
Date updated
Date published
Home Title

Punjab: जेल में पार्टनर के साथ सेक्स कर पाएंगे कैदी, मेंटल और फिजिकल हेल्थ को लेकर फैसला