डीएनए हिंदी: पंजाब के सीएम भगवंत मान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. वीडियो में मान के वॉलीबॉल स्किल्स सबके सामने आए. मान सोमवार 29 अगस्त को एक स्पोर्टस इवेंट का उद्घाट करने पहुंचे थे. इसके बाद वह वहां मौजूद खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरे और ऐसा रंग जमाया कि सभी देखते रह गए. उन्होंने करीब 10 से 15 मिनट का एक वॉलीबॉल मैच खेला और ऐसा खेल दिखाया कि सभी देखते ही रह गए.
यह भी पढ़ें: Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपी हैं दो लड़कियां, 8 सेकंड में ढूंढकर दिखाइए
शूटिंग वॉलीबॉल खेलने वाले मान ने यहां स्मैश में अपना हाथ आजमाया. जितनी देर वह खेल रहे थे उनकी सिक्योरिटी में तैनात सारा स्टाफ वॉलीबॉल कोर्ट के बाहर से उनका टैलेंट देख रहा था. वीडियो में आप मान को ट्रैकसूट और सिर पर टोपी लगाए देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो आम आदमी पार्टी ने शेयर किया था. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, मान साहब ऑन द पिच. मान साहब ने केवल खेला ही नहीं बल्कि अपनी टीम के लिए पॉइंट भी स्कोर किए. खिलाड़ियों ने भी मान के गेम की तारीफ की. उन्होंने कहा, वे बहुत अच्छा खेले...हम उनका गेम देखकर हैरान थे.
Mann Sahab on the pitch
— AAP Punjab (@AAPPunjab) August 29, 2022
💯
CM @BhagwantMann played volleyball with the young, talented players #KhedanVatanPunjabDiyan pic.twitter.com/TaYio0Hw3p
यह भी पढ़ें: गले में Seat Belt लगाने लगा शख्स, पूछने पर बताया-12 साल से कभी नहीं किया इस्तेमाल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral Video: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने खेला वॉलीबॉल, लोग बोले - बड़े खिलाड़ी निकले मान