सोशल मीडिया के दौर में अधिक्तर लोग Reels बनाने को लेकर काफी पागल रहते है. बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े तक सब रील्स बनाना पसंद करते है. अक्सर लोग Reels बनाने के चक्कर में कभी-कभार अपनी जान को भी खतरे में डाल देते हैं. लोग रील्स बनाने के लिए इस कदर दीवाने है कि वह कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते है. ऐसी ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें अपनी ताकत को जांचने के लिए और रील बनाने के लिए कुछ युवा एक सुनसान इमारत पर अपनी जान को जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं.
क्या दिखा वायरल वीडियो?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग एक सुनसान इमारत की छत पर रील बनाने के लिए खड़े है. इसके बाद एक लड़की का हाथ पकड़कर इमारत से नीचे लटक जाती है और हवा में लटककर खतरनाक स्टंट करती है. वहां मौजूद तीसरा शख्स उन दोनों का ये स्टंट कैमरे से रिकॉर्ड कर रहा होता है. वीडियो में देख सकते हैं कि अगर ऐसा खतरनाक स्टंट करते वक्त जरा सी भी चूक होती तो लड़की की जान भी जा सकती थी. ये मामला पुणे-बेंगलुरु हाईवे के पास के इलाके का बताया जा रहा है.
#Pune: For Creating Reels and checking the strength, Youngsters risk their lives by doing stunt on an abandoned building near Swaminarayan Mandir, Jambhulwadi Pune@TikamShekhawat pic.twitter.com/a5xsLjfGYi
— Punekar News (@punekarnews) June 20, 2024
जमकर वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को @punekarnews नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. साथ ही कई यूजर्स इस ही वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि 'मां-बाप 4 झापड़ क्यों नहीं लगाए इनको ..' वहीं, कुछ यूजर्स वीडियो देखने को बाद इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Reel के चक्कर में हवा में लटकी लड़की, वायरल हो रहा खतरनाक स्टंट का Video