डीएनए हिंदी: जेल में नवजात बच्चे और उसकी मां के लिए रखी पार्टी. घटना उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले की है यहां एक गर्भवती कैदी ने बच्चे को जन्म दिया. महिला जेल लाए जाने के समय गर्भवती थी. जेल में उसकी देखभाल कर्मचारियों द्वारा की जा रही है. माया नाम की इस महिला ने बताया कि शुरुआत में वह बच्चे के जन्म को लेकर टेंशन में थी लेकिन कर्मचारियों ने उसका बेहद खयाल रखा.
जेल सुपरिटेंडेंट कुंदन कुमार ने बताया कि जेल के कर्मचारी महिला की अच्छे से देखभाल कर रहे हैं. जेल मेडिकल ऑफिसर रत्न सेन ने बताया माया ने 19 अगस्त को जेल अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. इसके छह दिन बाद महिला और बच्चे की खुशी मनाने के लिए एक पार्टी रखी गई ताकि महिला को ऐसा न लगे कि वह अपने घर से दूर है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: चालाक निकला प्रेमी, लड़की से हुई खटपट तो चोर बनकर झपटा आईफोन
पार्टी के लिए साथी कैदियों और जेल कर्मचारियों ने महिला के लॉकअप रूम को सजाया और लोक गीत गाकर जश्न मनाया. बच्चे को गिफ्ट्स खिलौने और कपड़े दिए गए और साथ ही माया को भी एक साड़ी दी गई. बाद में माया ने बताया कि उन्हें जेल में लाए जाने पर आपत्ति थी लेकिन जेल में साथियों और कर्मचारियों का ऐसा व्यवहार देखकर वह बेहद खुश है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: टीवी पर चल रहा था Live, रिपोर्टर का माइक छीनकर भागा कुत्ता
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral: महिला ने जेल में दिया बच्चे को जन्म, साथी कैदियों ने धूमधाम से मनाया जश्न