डीएनए हिंदी: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कुत्ता 'कमांडर' बेहद खूंखार है. व्हाइट हाउस में इस कुत्ते ने अब तक 11 लोगों पर हमला किया है और इस वजह से स्टाफ के बीच दहशत का माहौल है. कुछ दिन पहले ही इसने सीक्रेट सर्विस एजेंट पर हमला कर दिया था. फिलहाल एजेंट का इलाज व्हाइट हाउस में ही चल रहा है. व्हाइट हाउस मीडिया प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने सीएनएन को दी जानकारी में इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सीक्रेट सर्विस के एक एजेंट पर फर्स्ट फैमिली के पेट ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वह यूनिफॉर्म में थे. उनका इलाज व्हाइट हाउस की मेडिकल टीम कर रही है और सब कुछ नियंत्रण में है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, जर्मन शेफर्ड ब्रीड का कमांडर काफी आक्रामक स्वभाव का है.

इससे पहले भी कमांडर ने प्रेसिडेंट बाइडेन के कई स्टाफ पर हमला बोला है. हालांकि, प्रेसिडेंट की फैमिली इस पेट से बहुत लगाव रखती है. कमांडर के काटने की घटनाओं के बाद पेट्स की ट्रेनिंग स्टाफ ने कुछ बदलाव भी किए थे जुलाई में भी उसने एक अधिकारी के जांघ और बांहों पर अटैक कर दिया था. इस घटना के बाद व्हाइट हाउस के सभी पेट्स के लिए स्पेशल ट्रेनिंग सेशन रखी गई थी. हालांकि, तीन महीने में ही कमांडर ने अब एक और कर्मचारी को अपना शिकार बनाया है.

यह भी पढ़ें: बिल्ली समझकर घर में जिसकी खूब सेवा कर रही थी महिला, वो निकला ऐसा जानवर

व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट के पेट्स बने स्टाफ के लिए मुसीबत
बाइडेन के एक और पालतू कुत्ते ने एक स्टाफ पर कुछ समय पहले अटैक किया था. हालांकि, मीडिया की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन परिसर और डैलावेयर में पेट्स के व्यवहार करने के तरीकों पर फर्स्ट फैमिली काम कर रही है. बता दे कि पहले व्हाइट हाउस में माइकल नाम का एक जर्मन शेफर्ड था जिसने स्टाफ पर अटैक किया था. माइकल की जगह पर कमांडर को साल 2021 में लाया गया है लेकिन अब तक यह भी पूरी तरह से माहौल के साथ तालमेल नहीं बिठा सका है.

यह भी पढ़ें: फ्लैट की खिड़की पर लटका था 10 फिट का अजगर, Viral Video देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

जर्मन शेफर्ड ताकतवर और आक्रामक होते हैं 
कुत्तों की कई ब्रीड होती है लेकिन उनमें जर्मन शेफर्ड पूरी दुनिया में अपनी खूबियों की वजह से बहुत लोकप्रिय है. जर्मन शेफर्ड की ताकत उन्हें सबसे अलग बनाती है और वह बेहद चुस्ती-फुर्ती वाले होते हैं. हालांकि डॉग की यह ब्रीड अपने आसपास के परिवेश को लेकर बहुत सतर्क रहती है और इसलिए इनका इस्तेमाल कई बार सुरक्षा दस्तों में भी किया जाता है. बताया जा रहा है कि 2021 में व्हाइट हाउस आने के बाद भी कमांडर अब तक कैंपस के परिवेश को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हुआ है और अडजस्ट होने में समय ले रहा है

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
PRESIDENT Joe Biden s German Shepherd bites secret service agent World news
Short Title
जो बाइडेन के इस 'कमांडर' ने प्रेसिडेंट के स्टाफ पर बोला हमला, जानें क्या हुआ ऐसा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
President Joe Biden
Caption

President Joe Biden

Date updated
Date published
Home Title

जो बाइडेन के इस 'कमांडर' ने प्रेसिडेंट के स्टाफ पर बोला हमला, जानें क्या हुआ ऐसा

 

Word Count
498