डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के पुलिस जवान सोशल मीडिया फ्रेंडली हैं. हमेशा उनका क्रेज बना रहता है. चाहे किसी कुख्यात क्रिमिनल का एनकाउंटर करना हो या मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालकर बदमाशों को भगाना हो, यूपी पुलिस  हर फन में माहिर है. अब पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर (SI) का ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखते ही आप कहेंगे, 'हे भगवान! इनके सामने कोई अपराधी न आए.'

यूपी पुलिस का एक सब-इन्स्पेक्टर अधिकारी के सामने राइफल में गोली नहीं फिक्स कर पाया. ऐसा कहा जाता है कि पुलिसकर्मियों को नौकरी के शुरुआती दिनों में कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है. जिस अंदाज से इस सब इंस्पेक्टर ने राइफल की नली में गोली डाली, आप देखकर हंस पड़ेंगे. 

DIG के सामने अधिकारी की टांय-टांय फिस्स! देखें वीडियो-

जब पुलिस अधिकारी ने SI से कहा कि टीयर गन को ऑपरेट करके दिखाओ. पुलिसकर्मी गन उठाकर नली में सीधी गोली डालता है लेकिन गोली नीचे गिर पड़ती है. जब फायर करने को अधिकारी बोलता है तो सिर्फ टिक-टिक की आवाज आती है. इस वायरल वीडियो पर लोग यूपी पुलिस का मजाक उड़ा रहे हैं.

Shocking: स्ट्रेचर पर था मरीज और गेट बंद हुए बिना चल पड़ी लिफ्ट, देखें दर्दनाक वीडियो

जिस सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी तैनाती संत कबीर नगर इलाके में हुई है. 27 दिसंबर को बस्ती मंडल के डीआईजी (DIG) आरके भारद्वाज संत कबीर नगर के थानों का दौरा कर रहे थे, तभी वह खलीलाबाद कोतवाली पहुंच गए.

लहसुन और मूंगफली की शौकीन है यह मुर्गी, एक दिन में 31 अंडे देकर बनाया रिकॉर्ड

SI ने राइफल की नली में ही डाल दी गोली

DIG ने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को सर्विस हथियार ऑपरेट करने को कहा. उन्होंने एक अधिकारी को बुलाकर कहा कि टीयर गन ऑपरेट करो. अब SI महोदय को यह ही नहीं पता था कि टीयर गन चलाते कैसे हैं. SI ने बंदूक की नली में गोली डाली और फायर करने की कोशिश की. SI की हालत देखकर DIG हैरान रह गए. दरअसल बंदूक और टीयर गैस, दोनों पर पुलिसकर्मियों की कड़ी कमांड होनी चाहिए. संकट की स्थिति में पुलिस को इसकी जरूरत पड़ती है. जब टेस्टिंग में ही पुलिस फेल हो गई तो ऐसी स्थिति बनने पर पुलिस क्या करती, यही सवाल लोग खड़े कर रहे हैं.

पराठे और पकोड़े को English में क्या कहते हैं, नहीं पता तो इन बच्चों से सीखिए, मजा ही आ जाएगा

जवान की भूल पर क्या बोले DIG?

बस्ती मंडल के डीआईजी (DIG) आरके भारद्वाज ने कहा, 'जवान पिस्टल ओपन नहीं कर पा रहे हैं. जाहिर है कि आपात स्थिति में इनकी जान भी जा सकती है. जो भी खामियां मिली हैं, वो खामियां कहीं न कहीं ट्रेनिंग न होने का ही नतीजा था. हम लोग ये प्रैक्टिस उन परिस्थिति के लिए करते हैं, जो भविष्य में कभी भी हो सकती हैं. जो कमी आई है, उसे हम दुरुस्त करेंगे'

वायरल वीडियो पर क्या है पब्लिक का रिएक्शन?

ममता त्रिपाठी नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'धन्य है यूपी पुलिस. संतकबीरनगर में SI को ये नहीं पता कि राइफल में गोली कैसे लगती है, नली के रास्ते से ही गोली डाल दिया. DIG आर के भारद्वाज को खलीलाबाद थाने में ये नमूना देखने को मिला. ऐसी खाकी से अपराधी डर के प्रदेश छोड़कर भागने को मजबूर हैं. वीडियो देखने के बाद हंसी रोकना मुश्किल.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि दुखी कर दिया इंस्पेक्टर साहब ने. समझ में नहीं आता है कि रोऊं या हंसू. पुलिसकर्मी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
UP policemen could not operate rifle before officer Sant Kabir Nagar Video went viral
Short Title
अधिकारी के सामने गन ऑपरेट नहीं कर पाए SI, राइफल की नली में ही डाल दी गोली, देखिए
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
उत्तर प्रदेश पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Caption

उत्तर प्रदेश पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Date updated
Date published
Home Title

अधिकारी के सामने गन लोड नहीं कर पाए SI, राइफल की नली में ही डाल दी गोली, देखिए VIDEO