सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी किसी स्टंट का वीडियो तो कभी किसा का डांस जमकर वायरल होता रहता है. हाल में ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखखर आपकी हांसी नहीं रुकेगी. दरअसल, वीडियो में एक बाइक पर कैदी और पुलिस वाले साथ में जा रहे हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि बाइक पुलिस वाला नहीं बल्कि वो कैदी चला रहा था और पुलिस वाला खुद पीछे आराम से हेलमेट लगाए बैठा हुआ था.
वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में पुलसकर्मी आराम से पीछ बैठा हुआ है और कैदी के हाथ में एक रस्सा भी बंधा हुआ है. जिसे पुलिस वाला पकड़ कर पीछे बैठा हुआ है. ऊपर से खुद की सेफ्टी के लिए उसने हेलमेट भी पहना हुआ है. लेकिन कैदी के सिर पर कोई हेलमेट नहीं है. कैदी ठंड में सड़क पर बाइक चलाते हुए पुलिस वाले को थाने लेकर जा रहा है.
ये भी पढ़ें-सीरिया में तख्तापलट के बाद लुट गया बैंक, बोरियों में पैसा भर कर ले जा रहे लोगों का Video Viral
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस नजारे को बाइक के पीछे चल रहे कार वाले ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया- लगता है ठंड आ गई है, खुद को सर्दी से बचाने के लिए पुलिस वाले ने कैदी को ही बाइक चलाने को दे दी. दूसरे ने लिखा- कैदी एनकाउंट के डर से सोच रहा होगा कि पुलिस वाले भैया कहीं गाड़ी पलटी ना मार दें, इसलिए खुद ही बाइक राइड कर लेता हूं.
वीडियो कब और कहां का है, इस बत की तो पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का बताया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर @same_ydv_13 नाम से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: 'आ गई ठंड', कड़कड़ाती सर्दी से बचने के लिए पुलिसकर्मी ने कैदी से चलवाई बाइक, खुद आराम से पीछे बैठा