डीएनए हिंदी: मुंबई के दिंडोशी पुलिस ने कचरे के ढेर से 10 तोला सोना जब्त किया है. दरअसल एक भिखारी ने सोने से भरी थैली को सूखा पाव समझकर कचरे के डिब्बे में फेंक दिया था. इस कचड़े के डिब्बे में जब चूहा पहुंचा तो वह सोने के गहनों से भरी थैली लेकर इधर उधर घूम रहा था. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक चूहा उस थैली में घुसकर इधर उधर भाग रहा है. सीसीटीवी की मदद से दिंडोशी पुलिस ने कचरे के ढेर से इस थैली को चूहे के पास से जब्त कर उस महिला को सौंप दिया है जो इस थैली की मालिक थी. इन गहनों की कीमत करीब 5 लाख रुपये है.

यह मामला तब सामने आया जब दिंडोशी पुलिस स्टेशन में पड़ने वाले इलाके की सुंदरी प्लानिबेल (45) बेटी की शादी का कर्ज चुकाने के लिए घर मे रखे 10 तोले सोने के गहने बैंक में गिरवी रखने जा रही थी. रास्ते मे जाते समय सुंदरी को एक भिखारी महिला और उसका बच्चा दिखाई दिया सुंदरी ने अपने पास थैली में रखे हुए कुछ वड़ापाव उस बच्चे को दिए. जब सुंदरी बैंक पहुची तब उसे पता चला कि उसने जो वड़ापाव की थैली बच्चे को दी थी उसी में सोने के गहने भी थे तो वह तुंरत वहां पहुंची जहां उसे वह भिखारी मिले थे.

यह भी पढ़ें: बच्चा कहां से आता है ? अब इस सवाल पर बच्चों से नजरें चुराने की जरूरत नहीं 

जब वह लौटकर आई तो वहां कोई नहीं मिला. सुंदरी ने तुरंत इसकी शिकायत दिंडोशी पुलिस से की. पुलिस ने भिखारी महिला की जांच तुरंत शुरू की. दिंडोशी पुलिस स्टेशन के डिटेक्शन अधिकारी अपीआई चन्द्रकान्त घारगे और एपीआई सूरज राउत की टीम ने उस स्पॉट पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो भिखारी वहां से गोरेगंव मोतीलाल नगर पहुंच गई थी. पुलिस ने भिखारी से संपर्क किया तो भिखारी ने बताया कि वड़ापाव सूखा होने की वजह से उसने उसे थैली कचरे के ढेर में फेंक दी थी. दिंडोशी पुलिस स्टेशन सीनियर पीआई जीवन खरात के मार्गदर्शन में तुरंत अपीआई सूरज राउत की टीम में पोलीस हेडकॉन्स्टेबल शंकर माईंगडे, हेमंत रोडे, पोलीस नाईक सचिन कांबळे, पोलीस शिपाई विलास जाधव, सचिन पोटे ने मिलकर कचरे के ढेर में थैली की तलाश शुरू की लेकिन वह वहां नही मिली.

फिर पुलिस ने उस कचरे के ढेर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि जिस कचरे की थैली की तलाश पुलिस कर रही है वह एक चूहे के कब्जे में है. दरसअल एक चूहा उस थैली में घुसकर उसमें रखे वडापाव को खा रहा था और इधर उधर घूम रहा था. पुलिस ने उस चूहे का पीछा किया, तबतक चूहा उस थैली को लेकर पास की गटर में घुस गया, पुलिस ने गटर के अंदर घुसकर थैली को बाहर निकाला जिसमे सोने के गहने पड़े मिले. पुलिस सोने की थैली को जब्त कर पुलिस स्टेशन लेकर आई जहां थैली उस पीड़ित महिला सुंदरी को वापस लौटा दी गई.

यह भी पढ़ें: 12-12 घंटे ड्यूटी करते हैं मक्खी और मच्छर, जानते हैं क्यों लगती है ऐसी शिफ्ट?

सोना पाने के बाद पीड़ित सुंदरी का कहना है कि उसे भरोषा था कि उसका सोना जरूर मिल जाएगा क्योंकि मुंबई पुलिस देश की सबसे अच्छी पुलिस है. क्योंकि इसके पहले सुंदरी का मोबाइल फोन दिंडोशी पुलिस ने जब्त कर उसे लौटाया था. सुंदरी का कहना है कि वह दिंडोशी पुलिस को 1 हजार बार धन्यवाद कहे तो भी कम है. सुंदरी ने बताया कि उसकी मालकिन ने उसे बताया कि सोना जब चला गया तो भूल जाए अब उसके बारे में मत सोचो लेकिन सुंदरी को पुलिस पर भरोसा था.

यह भी पढ़ें: Viral Video: पिंजरे से आजाद हुआ तो उड़ना भूल चुका था पक्षी, फड़फड़ाता रहा पंख!

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Police saved lost gold with the help of a rat
Short Title
OMG! 10 तोला सोना लेकर भागा चूहा, पुलिस ने गटर में घुसकर निकाला बाहर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rat
Date updated
Date published
Home Title

OMG! 10 तोला सोना लेकर भागा चूहा, पुलिस ने गटर में घुसकर निकाला बाहर