डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर बिहार के कुछ छात्रों ने अपने एडमिट कार्ड का फोटो शेयर किया है जिन्हें देख कर हर कोई हैरान रह गया. इन एडमिट कार्ड में छात्रों की फोटो की जगह पीएम मोदी, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, काग्रेंस नेता राहुल गांधी और बिहार के गवर्नर फागू चौहान की फोटो लगी हुई है. मामला सामने आने के बाद लोग यूनिवर्सिटी की काफी आलोचना कर रहे हैं. जबकि कॉलेज ने इसके लिए छात्रों को जिम्मेदार ठहराया है.
एडमिट कार्ड में हुई इस तरह की गड़बड़ का मामला बिहार में दरभंगा के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी का है. यहां पर होने वाली परिक्षा से पहले एडमिट कार्ड में हुए इस झोल को छात्रों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों के फाइनल ईयर के छात्रों ने इन एडमिट कार्ड की फोटो को शेयर की. इसके बाद कॉलेज की काफी बदनामी हो रही है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: मोहल्ले की लड़ाकू औरतों की तरह भिड़े दो आदमी, एक दूसरे पर बजाई चप्पल
This can happen only in #Bihar#LalitNarayanMithilaUniversity, in #Darbhanga has put the photo of @narendramodi and Governor Fagu Chauhan on the admit card for the university examinations. pic.twitter.com/43mB1bqfrL
— Nagen Singh (@SinghNagen) September 10, 2022
A university in Uttar Pradesh has allegedly issued an admit card with a photograph of Bollywood actor Amitabh Bachchan to a student of Bachelor of Education (B Ed)
— ANI Digital (@ani_digital) September 4, 2018
Read @ANI story | https://t.co/WxrdNsbgWP pic.twitter.com/4qRVmV2eNH

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद ने बताया कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए गए थे जिसमें बच्चों को खुद अपने साइन व फोटो अपलोड करने थे जिसके बाद एडमिट कार्ड जारी किया गया है. इसलिए प्रशासन ने इसके लिए छात्रों को जिम्मेदार बताया और छात्रों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है मामले की जांच के बाद छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. Nagen Singh ने अपने ट्विटर अकाउंट से एडमिट कार्ड की फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ऐसा सिर्फ बिहार में ही हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Video: बस कंडक्टर ने पैसेंजर को जड़ा थप्पड़, लात मारकर गिराया नीचे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

बिहार की यूनिवर्सिटी में परीक्षा देंगे PM Modi ! वायरल हुआ एडमिट कार्ड