डीएनए हिंदी: अक्सर सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. खासतौर पर एक्सिडेंट वाले वीडियो तो रूह कंपाने वाले होते हैं. कभी सड़क पर गाड़ियां आपस में टकरा जाती हैं तो कभी हवाई जहाज को लेकर ऐसा वीडियो दिख जाता है कि खौफ आता है. फिलहाल हम जो वीडियो आपको दिखाने वाले हैं उसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. इस वीडियो को देखकर तो अच्छे खासे इंसानों के भी पसीने छूट सकते हैं.
जरा सोचिए कि जब यह प्लेन क्रैश हुआ होगा तो कैसा सीन रहा होगा. सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश का यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी राम-राम कर रहे हैं. वीडियो में एक प्लेन जमीन पर उतरते हुए दिख रहा है जो अचानक क्रैश हो जाता है और इसके दो टुकड़े हो जाते हैं. पायलट का हिस्सा अलग हो जाता है और पीछे का पैसेंजर्स वाला हिस्सा अलग जाता है. यह काफी दूर तक जमीन पर रगड़ता हुआ जाता है. हालांकि आपको बता दें कि यह कोई एक्सिडेंट नहीं था.
यह भी पढ़ें: Viral: हर की पौड़ी पर किया 'काला चश्मा' वाला वायरल डांस, अब पड़ रही हैं गालियां
मैक्सिकन वैज्ञानिकों ने 2012 में बोइंग 727 के साथ यह एक्सपेरिमेंट करवाया था ताकि यह पता लगाया जा सके कि प्लेन क्रैश होने पर किन सीटों पर जिंदा बचने के चांस ज्यादा हैं. वीडियो में दिखाए गए हादसे में किसी की भी मौत नहीं हुई थी. वीडियो को Tansu YEGEN नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 169 हजार लोगों ने देखा है और सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
In 2012, Mexican scientists intentionally crashed a Boeing 727 to test which seats had the best chance of survival…
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) September 13, 2022
via @historyinmemes pic.twitter.com/AxPUPmBVGw
यह भी पढ़ें: इस्तीफा देने पर बढ़ जाती है 10% सैलरी, इस कंपनी ने बनाया ये अनोखा नियम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Video: रनवे पर अचानक क्रैश हुआ प्लेन, यूं हुए दो टुकड़े