डीएनए हिंदी: कुछ दिनों पहले महिला पर हमला कर सुर्खियों में छाया पिटबुल कुत्ता एक बार फिर चर्चा में है. नस्ल वही है लेकिन इस बार शहर और कुत्ता कोई और. घटना गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके की है. यहां एक पिटबुल ने कुत्ते ने बच्ची का कान काट लिया. घायल बच्ची को तुरंत दिल्ली के गंगाराम अस्पताल ले जाया गया. जहां बच्ची की सर्जरी करवाई गई. बच्ची के पिता ने इस मामले में कुत्ते के मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
यह भी पढ़ें: World's Loneliest Man: दुनिया के सबसे अकेले आदमी का निधन, झोपड़ी में मिली लाश
बच्ची राहुल गार्डन कॉलोनी में रहती है. वह घर के बाहर झूला झूल रही थी. तभी पड़ोसी के कुत्ते ने उसे झूले से नीचे खींच लिया और उसका कान काट लिया. बच्ची के कान की हालत देखते हुए उसकी सर्जरी करवाई गई. बच्ची की सर्जरी के बाद जब पट्टी खुलेगी तब ही पता चलेगा कि कान की हालत क्या है. कुत्ते के मालिक ने बच्ची के पिता प्रेम कुमार को आश्वासन दिया था कि वह उसका इलाज करवाएंगे लेकिन बाद में मुकर गए. इस पर वह पुलिस स्टेशन पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बाजार में दूल्हा देख 'मेरी शादी करवाओ' चिल्लाने लगी लड़की
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Pitbull ने झूला झूल रही बच्ची पर किया हमला, चबा डाला उसका कान