डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ तो आपको खूब हंसाते हैं तो कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखने के बाद आप खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाते हैं. अब इन दिनों ऐसा ही एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो इतना प्यारा है कि उसे देख आपकी आंखों में खुशी के आंसू आ जाएंगे. 

वीडियो की शुरुआत में आप एक महिला को प्लेन के अंदर जाते हुए देखेंगे. इसके बाद जैसे ही वो महिला विमान के अंदर खड़े पायलट को देखती है तो कुछ देर के लिए तो एकदम हैरान रह जाती है. इस बीच पायलट महिला का हाथ थाम लेता है और फिर महिला भी उसे देख हंसने लगती है. क्लिप में कॉकपिट के अंदर भी महिला और उनके साथ आए एक और शख्स नजर आ रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये महिला और शख्स और कोई नहीं बल्कि पायलट के माता-पिता हैं. हुआ यूं कि पायलट अपनी मम्मी और पापा को सरप्राइज देना चाहता था. इसके लिए उसने बिना बताए उन दोनों का टिकट उसी प्लेन का कराया जिसे वह खुद उड़ाने वाला था. वहीं, जैसे ही प्लेन में एंट्री करते वक्त मां ने अपने बेटे को देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

यह भी पढ़ें- Boyfriend से 'अश्लील' बातें नहीं करने देता था पति, महिला ने 28 बार झूठे केस में भिजवाया जेल 

यहां देखें वीडियो-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kamal Kumar (@desipilot11_)

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पायलट अपनी मां को प्लेन के गेट पर लेने आया. इसके बाद वह उनका हाथ पड़ककर उन्हें कॉकपिट में भी लेकर गया. वीडियो desipilot11_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसे 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वीडियो शेयर करते हुए पायलट ने कैप्शन में लिखा, 'जब से मैंने उड़ान भरना शुरू किया, तब से ही मैं इस पल का इंतजार कर रहा था. आखिरकार मुझे वो मौका मिल ही गया कि मैं उन्हें जयपुर वापस घर ले जा सकूं.'

यह भी पढ़ें- Video: मरने के बाद भी 'आखिरी गोल' कर गया शख्स! ताबूत पकड़ फूट-फूटकर रोए दोस्त  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pilot surprises parents by flying them home Watch heart warming video
Short Title
जब मां-बाप ने बेटे को प्लेन उड़ाते हुए देखा लाइव, इमोशनल कर देगा वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo credit- desipilot11_
Date updated
Date published
Home Title

Video: जब मां-बाप ने बेटे को प्लेन उड़ाते हुए देखा लाइव, इमोशनल कर देगी फ्लाइट में हुई ये मुलाकात