डीएनए हिंदी: राजस्थान भरतपुर के एमएसजे कॉलेज के पास स्थित इंदिरा रसोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्तन रसोई के बाहर सड़क किनारे खुले में पड़े हुए हैं और दो सूअर इन बर्तनों को चाट रहे हैं. गरीबों को इन्हीं बर्तनों में खाना खिलाया जाता है. भरतपुर की इस इंदिरा रसोई में हुई लापरवाही ने राजस्थान सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
दरअसल, इंदिरा रसोई की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने अगस्त 2020 में 'कोई भूखा न सोए' के संकल्प के तहत की थी. इस इंदिरा रसोई योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों को 8 रुपए में भरपेट स्वस्थ और पौष्टिक भोजन कराने की शुरुआत की थी. राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई इस लाभकारी योजना की इस रसोई के हाल का वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान सरकार आलोचनाओं का शिकार हो रही है.
A video from Bharatpur In Rajasthan put out by many media organisations shows the reality of Congress’ schemes meant for the poor! Pigs eating from plates meant for the poor in Indira Rasoi centres! Not only is this unhygienic & disgusting but it is humiliating! Enquiry is a must pic.twitter.com/58HXEa7l1E
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 2, 2022
ये भी पढ़ें - 61 की उम्र में ये शख्स रचा चुका है 87 शादियां, अब फिर बनेगा दूल्हा
इंदिरा रसोई के बाहर सुअर के बर्तन चाटते हुए का यह वीडियो बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. शदजाद ने इसे न सिर्फ गंदा और अस्वच्छ बताया बल्कि उन्होंने कहा कि इन्हीं बर्तनों में गरीबों को खाना खिलाया जाता है जो अपमानजनक भी है. शहजाद ने इस मामले में जांच की मांग भी की है. बता दें राजस्थान सरकार ने इस इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत शहर के 213 अलग अलग वार्डों में 358 रसोई के साथ की थी.
ये भी पढ़ें - Viral News: कड़ी मशक्कत के बाद मिली दुल्हन, बारात लेकर निकले ढाई फीट के अजीम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Viral Video: राजस्थान में इंदिरा रसोई के बर्तन चाट रहे थे सूअर, BJP ने की जांच की मांग