डीएनए हिंदी: आजकल लोगों को पालतू जानवर रखने का बहुत शौक है और बात कुत्ते बिल्ली पालने की करें तो यह हर जगह आम बात है. कई बार किसी नस्ल के खतरनाक होने की वजह से उस नस्ल के कुत्तों पर बैन लगा दिया जाता है लेकिन क्या आपने सोचा है कि किसी भी तरह के पेट्स रखना भी बैन हो सकता है. दुनिया में एक जगह ऐसा ही हुआ है यहां पर कोई भी कुत्ते और बिल्ली को लेकर सड़क पर नहीं घूम सकता. यहां पर इन्हें पालने पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ है. अगर कोई ऐसा करता है तो पुलिस उसे जेल में डाल देती है.
कहां है ऐसा नियम ?
ईरान की राजधानी तेहरान में जानवरों को पालने पर पूरी तरह बैन लगा दिया हुआ है. यहां पर सरकार ने कुत्ते-बिल्ली को घरों में रखने को अपराध घोषित कर रखा है. इसके साथ ही कानून का उल्लघंन करने पर सरकार ने पुलिस को जानवर को जब्त करके मालिक को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हुए हैं. यहां पर कछुए और खरगोश जैसे जानवरों को भी खरीदने बेचने या घर में रखने पर बैन लगा हुआ है और कोई इन कानूनों को तोड़ता है तो उसे करीब 60 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: Cheenti Hathi jokes: जब हाथी ने किया प्रपोज तो चींटी ने तोड़ दिया दिल, बोली...

ईरान में पहले ऐसा कोई भी कानून नहीं था. यहां पर 1979 में हुई इस्लामी क्रान्ति ने सब बदल दिया. कहा गया कि इस्लाम में जानवरों को अशुद्ध बताया गया है. इसी वजह से जब इस्लामी क्रांति के बाद नई सरकार बनी तो उसने कुत्तों को वेस्टर्नाइजेशन का प्रतीक बताया. साथ ही इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने की कोशिशें तेज कर दी गईं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ईरान में कुत्तों के लिए एक जेल भी बनाई गई है. यहां कुत्तों को कई दिनों तक भूखा प्यासा रखा जाता है. इसके अलावा मालिक भी कानूनी पचड़े में फंस जाते हैं. इसके बाद यहां जानवरों को पालने पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ है. यहां पर सरकार ने कुत्तों के लिए जेल भी बना रखी है जहां पर कुत्तों को कई दिनों तक भूखा प्यासा रखा जाता हैं.
यह भी पढ़ें: Shameful! 1000 रुपये नहीं मिले तो प्रेग्नेंट महिला को सड़क पर छोड़कर भागा एंबुलेंस ड्राइवर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

OMG! इस देश में बैन है कुत्ता-बिल्ली पालना, रूल तोड़ने पर हो जाती है जेल