डीएनए हिंदी: जनता को सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जागरुक करने और उन्हें इसके इस्तेमाल से बचने के लिए प्रेरित करने के लिए राजस्थान के एक पेट्रोल पंप मालिक ने एक अनोखा तरीका निकाला है. छगनलाल बगतावर पेट्रोल पंप के मालिक अशोक कुमार मुंद्रा ने ऑफर दिया कि जो भी दूध के खाली पाउच और पानी की खाली बोतल लेकर आएगा उसे एक लीटर पेट्रोल पर 1 रपये और डीजल पर 50 पैसे की छूट मिलेगी.

अशोक ने तीन महीने का एक अवेयरनेस कैंपेन की शुरुआत की. 15 जुलाई से शुरू हुए इस कैंपेन की शुरुआत सरस डेयरी के सपोर्ट के साथ शुरू की गई है. इसके अलावा भीलवाड़ा जिला एडमिनिस्ट्रेशन और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड भी इस मुहिम का समर्थन कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Google Translate ने बना दी जोड़ी, ऑनलाइन भाषा सीखकर किया प्यार का इजहार

अशोक ने बताया, मैं पेट्रोल पर 1 रुपये और डीजल पर 50 पैसे की छूट दे रहा हूं. हम सरस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इकट्ठे किए गए पैकेट सरस डेयरी तक पहुंचाए जाते हैं. वहां इस पैकेट्स को डिस्पोज किया जाता है. अबतक हम 700 पैकेट इकट्ठे किए जा चुके हैं.

उन्होंने कहा, हम सोच रहे हैं कि इस कैंपेन को 6 महीने जारी रखा जाए. हमने सोचा था कि हम एक महीने में 10 हजार पाउच इकट्ठे कर लेंगे लेकिन मानसून की वजह से पेट्रोल पंप पर आने वाले ग्राहकों की संख्या कम है. मैं सरस डेयरी से बात करूंगा कि वे अपने सभी बूथ पर भी खाली पाउच वापस लेने का काम शुरू करें.

यह भी पढ़ें: Video: बस की खिड़की खोलकर टाइगर को खिला रहा था मांस, नहीं सोचा था कि वह ऐसा करेगा...

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Petrol pump owner gives discount on petrol and diesel to customers who bring empty milk pouch and water bottle
Short Title
खाली दूध के पैकेट लाइए, पेट्रोल-डीजल पर मिलेगा डिस्काउंट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Petrol Pump
Date updated
Date published
Home Title

खाली दूध के पैकेट लाइए, पेट्रोल-डीजल पर मिलेगा डिस्काउंट