सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वयारल होते रहते हैं. कई बार ये वीडियो बहुत मजेदार होते हैं और हमे गुगुदाकर चले जाते हैं. लेकिन कई बार ये बहुत डरवाने और हैरान कर देने वाले होते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी स वायरल हो रहा है. एक वीडियो में एक शख्स सड़क पर लोगों डराकर पैसा वसूलता हुआ नजर आ रहा है.
सच्चे साधु-संतो का अपमान
दरअसल ये शख्स काले रंग का पेटीकोट पहनकर पेटीकोट बाबा बना घूम रहा है. इसने चेहरे पर भस्म लगा रखी थी. रास्ते से गुजर रहे मासूम लोगों को ये डराधमका कर उनसे पैसे वसूल रहा था. तांत्रिक की भेषभूषा धारण किए ये रास्ते पर चल रहे राहगीरों से पैसे वसूलता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि ये वीडियो केवल लाइक और व्यूज पाने के लिए बनाया गया है. ये केवल एक प्रैंक का हिस्सा हैं. लेकिन लोगों का कहना है कि ये सच्चे साधु-संतों का अपमान और छवि करने का प्रयास हैं.
वीडियो देखकर लोगों में जमकर नाराजगी
इस वीडियो में ये तांत्रिक रास्ते से आ रहे एक लड़के के ऊपर भस्म फेंककर उसे बेहोश करने का नाटक करता हैं. ये देखकर महिलाएं डर जाती है और उस बाबा को पैसे निकालकर देने लगती है. हालांकि थोड़ी देर में ही समझ आ जाता है कि ये सब सिर्फ दिखावा है और प्रैंक वीडियो शूट किया जा रहा है. लेकिन इस हरकत की लोगों ने खूब आलोचना की है. बाबा बनकर बीच सड़क की गई इस हरकत से लोगों में नाराजगी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

petikot baba viral video
पेटीकोट बाबा ने सड़क पर मचाया आतंक, एक को किया बेहोश, जबरन वसूले पैसे, देखें Viral Video