डीएनए हिंदी: आपने देखा होगा कि लोग अपने पालतू जानवरों से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और इन्हें घरों में अपने परिवार के सदस्य की तरह ही रखते हैं. जब बात कुत्तों की हो तो इन पेट्स प्रेमियों का प्यार और बढ़ जाता है. लोग पेट्स को अपने साथ बेड पर सुलाते हैं लेकिन ऐसा करना कई बार लोगों को भारी पड़ जाता है. एक ऐसी ही घटना सामने आई है जहां अपने कुत्ते के साथ आराम फरमाती एक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसे तीन दिनों तक अस्पताल में एडमिट होना पड़ गया.

यह घटना इंग्लैंड के ब्रिसल कि है जहां पर 51 वर्षीय Amanda Gommo नाम की एक महिला Chihuahua ब्रीड के अपने कुत्ते बेले के साथ दोपहर की नींद ले रही थीं. वह अक्सर कुत्ते के साथ ही सोया करती थीं. Amanda के पालतू डॉग बेले की तबीयत खराब थी और उसको दस्त लगे हुए थे. इसी वजह से बेले ने Amanda के मुंह पर पॉटी कर दी जिसकी कुछ गंदगी Amanda के मुंह में भी चली गई. बेले को अस्पताल में दिखाया गया जिसके बाद डॉक्टर ने बेले को एंटिबायोटिक्स दी और उसकी तबीयत ठीक हो गई.

यह भी पढ़ें: Video: मर्सिडीज से टकराकर टुकड़े-टुकड़े हुआ ट्रैक्टर, वीडियो वायरल

Amanda का कुछ देर बाद ही पेट खराब हो गया और उन्हें बेले जैसे लक्षण दिखने लगे जिसके बाद Amanda ने डॉक्टर को दिखाया और दवाई ली लेकिन इससे वह ठीक नहीं हुईं. बाद में Amanda को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया की बेले की कुछ गंदगी Amanda के पेट में चली गई थी जिस वजह से उन्हें Gastrointestinal Infection हो गया है. इसी वजह से Amanda को तीन दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा जहां डॉक्टरों ने उन्हें इलेक्ट्रोलाइट्स और ग्लूकोज से रीहाइड्रेट किया. Amanda ने बताया कि वह अपने पालतू डॉगी बेले को इस गलती के लिए माफ कर चुकी है और वह अभी भी उससे पहले जितना ही प्यार करती है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: किसान ने करवाया भैंस के बच्चे का मुंडन, हुआ शाही भोज और डीजे के साथ मना जश्न

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pet dog poop on owners face woman hospitalized for three days
Short Title
कुत्ते ने मालकिन के मुंह पर कर दी पॉटी, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dog pooped on owners face
Date updated
Date published
Home Title

Viral: कुत्ते ने मालकिन के मुंह पर कर दी पॉटी, बुरी हालत में अस्पताल में होना पड़ा भर्ती