Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. यह वीडियो एक ई-रिक्शा लोडर के चालक का है, जो अपनी सीट के बजाय पूरी तरह से प्लाईवुड पर लेटकर ई-रिक्शा चला रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @WhyyArya नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, इंडिया में उड़ता हुआ स्पाइडरमैन मिला असली हैवी ड्राइवर.
वायरल वीडियो में क्या है खास?
आमतौर पर किसी भी वाहन को चलाने के लिए एक ड्राइविंग सीट होती है, जिस पर चालक बैठकर वाहन को कंट्रोल करता है, लेकिन इस वीडियो में दिखाया गया है कि चालक ने अपनी सीट पर प्लाईवुड रख दिया, जिससे उसकी सीट पूरी तरह से ढक गई. इसके बाद, चालक प्लाईवुड पर लेट गया और उसी स्थिति में ई-रिक्शा को चला रहा था. यह देखकर लोग हैरान हो गए. वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.
Found flying Superman in India , the real heavy driver pic.twitter.com/i2gKyzZBfW
— Arya (@WhyyArya) December 14, 2024
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आया ChatGPT! यूजर अब इस नंबर पर कर सकेंगे स्मार्ट चैटिंग, जानें पूरा प्रोसेस
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस वीडियो को देख लाखों लोग हैरान हो गए. एक यूजर ने पूछा, ये ब्रेक कैसे लगाएगा? जबकि दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, बस उड़ना ही भूल गया. तीसरे यूजर ने लिखा, कुछ ज्यादा ही थ्रिलिंग है. इस अनोखे वीडियो ने साबित कर दिया कि भारत में लोग हमेशा कुछ नया और अलग करने में सक्षम होते हैं. यह वीडियो अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस शख्स का स्टाइल है अलग! ई-रिक्शा लोडर के अनोखे अंदाज को देख लोग रह गए दंग, देखें Viral Video