Funny Video: आज कल सोशल मीडिया चलता फिरता-मनोरंजन का साधन बन गया है. आए दिन कई ऐसे वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते है, जो काफी मजेदार होते हैं. कई बार तो लोग वायरल होने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो हाल ही वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों अपना माथा कपड़ ले रहे हैं.
अब आयेगा न मजा
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में होता ये है कि एक व्यक्ति अपने घर के बाहर स्कूटी खड़ी करके उसे धो रहा होता है. उनसे अपने घर से बाहर तक नल का पाइप बिछा रखा था. यह पाइप घर के दरवाजे से गलि के दूसरी ओर खड़ी स्कूटी तक जाता है. इतमें वहां से एक लड़की एक छोटे बच्चे को गोद में लेकर वहां से निकलती है.
ये भी पढ़ें-चचा का अनोखा अंदाज, चलती ट्रेन में किया ऐसा स्टंट कि लोग रह गए दंग, देखें Video
Ab tum hi batao me kya karu? pic.twitter.com/pRsiSBqNMN
— Ayush (@Superoverr) November 5, 2024
देखने वाले का घूम गया सिर
ये लड़की जब पाइप के पास आती है तो उसे पार करने की बजाय उठाकर अपने सिर के ऊपर से निकाल कर रख देती है. इसके बाद वहा से चली जाती है. ये सब देखकर स्कूटी धो रहे व्यक्ति का सिर एकदम चकरा जाता है. वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @Superoverr नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अब तुम ही बताओ मैं क्या करूं?'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
पापा की परी का ये वाला टैलेंट देख चकरा जाएगा सिर, सोशल मीडिया पर Viral Video देख लोग भी रह गए हैरान