Trending News: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जो लोगों का ध्यान खींच लेता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादी का स्वैग देखकर लोग हैरान रह गए. चाहे इंस्टाग्राम हो, फेसबुक या ट्विटर, यह वीडियो हर जगह चर्चा में है.
वीडियो में क्या है?
वीडियो में एक दादी स्टूल पर बैठी नजर आ रही हैं. वह फोन पर बात करते हुए बेहद कूल अंदाज में बीड़ी सुलगाती नजर आती है. माचिस की तिल्ली जलाने के लिए वह अपनी जूती का सहारा लेती हैं. बीड़ी को आराम से पीते हुए फोन पर बातचीत करती रहती हैं. उनका आत्मविश्वास और टशन देखकर लोग उनकी तुलना लेडी डॉन से करने लगे हैं.
gangsta pic.twitter.com/I4oEPO8ljB
— 🦁 (@AndColorPockeT) November 27, 2024
ये भी पढ़ें- UPSC की बजाय बिजनेस स्कूलों से हों IAS-IPS, ऐसा क्यों चाहते हैं Narayana Murthy, ब्यूरोक्रेसी ने दिया ये जवाब
सोशल मीडिया पर लोगों कर रहे प्रतिक्रिया
यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @AndColorPockeT नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर अब तक 95 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, "दादी का स्वैग तो किसी छोटे-मोटे माफिया को भी फूंक दे., दूसरे ने कहा, लगता है दादी का बैकग्राउंड काफी तगड़ा है, एक और यूजर ने कमेंट किया, "दादी का टशन देखकर मेरी एक्स सासु मां की याद आ गई. दादी के इस स्वैग भरे अंदाज ने लोगों को खासा आकर्षित किया है. उनका आत्मविश्वास और बेफिक्री का यह अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि यह वीडियो हर प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से..
- Log in to post comments
दादी का स्वैग देख दंग हुए लोग, Video देख लोग बोले- ये कभी नहीं देखा!