देशभर में आज सभी लोग होली का त्योहार मना रहे हैं. हर जगह रंग और गुलाल की धूम है. सभी लोग प्यार से एक दूसरे को रंग लगाकर गले लगा रहे हैं. कई लोग वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम में भी पोस्ट कर रहे हैं. होली की कई सारी वीडियोज के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में होली खेलने का ऐसा तरीका देख आप भी हैरान रह जाएंगे. 

वायरल वीडियो 

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़का किसी दूसरे लड़के को अपनी गोद में उठाते हुए लाता है और सामने बने नाले में फेंक देता है. वह लड़का भी नाला देखता है और उससे पहले ही अपने नाक बंद कर लेता है, क्योंकि उसे समझ आ जाता है कि उसे उसी में फेंका जाएगा. नाले में गिरने के बाद वो पूरी तरह से कीचड़ में सन जाता है. नाले के अंदर से काले रंग का लड़का निकलता है. फिर वो उठता है और बाहर निकलता हुआ दिखता है. हालांकि, ये वीडियो पुराना है जिसे होली के आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया गया है. 

गांव की होली का अंदाजा भी नहीं शहर वालो को🤣
हमारे यहां ऐसा ही होता है pic.twitter.com/445Pxr2mHw

ये भी पढ़ें-हाए रे कलयुगी मां! फोन पर बात करते-करते बच्चे को पार्क में छोड़ा, बाद में हुआ कुछ ऐसा, देखें Viral Video

वायरल वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @madhu_quen नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'गांव की होली का अंदाजा भी नहीं शहर वालों को. हमारे यहां ऐसा ही होता है.' वीडियो को अब तक 1 हजार से अधिक लोगों ने देखा और कई लोगों ने लाइक भी किया है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गांव में तो ऐसी ही होली खेली जाती है. दूसरे यूजर ने लिखा- वाकई गांव की होली का अंदाज कुछ और ही होता है. तीसरे यूजर ने लिखा- वाह गजब के लोग हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
people playing holi boy throws another boy in gutter ways of playing holi
Short Title
गटर में ही फेंक दिया! ऐसे भी खेली जाती है होली, Viral Video देख डर जाएंगे आप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

गटर में ही फेंक दिया! ऐसे भी खेली जाती है होली, Viral Video देख डर जाएंगे आप 
 

Word Count
356
Author Type
Author