बच्चे हों या बूढ़े हर किसी पर रील का बुखार चढ़ा हुआ है. रील बनाकर हर कोई फेमस होने चहता है, ऐसे में आए दिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहे हैं. हर कोई अपने-अपने तरह से वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं और हर किसी के मन में कुछ अलग करने की चाह होती है. लेकिन कभी-कभी कुछ चीजें बेहद हैरान करने वाली होती हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जैसा आपने पहले कहीं नहीं देखा होगा.
वायरल वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में एक आदमी अपनी बाइक पर बैठा हुआ है और वहां किसी आदमी से बात कर रहा है. लेकिन ये कोई नॉर्मल व्यक्ति नहीं है. उस शख्स ने अपनी बाइक में हेडलाइट को मॉडिफाई करवाया हुआ है और भैंसे का चेहरा लगवाया हुआ है. इतना ही नहीं खुद भी यमराज के कॉस्टयूम में नजर आ रहा है. काले कपड़े, सिर पर सोने के रंग का मुकुट, बाजूबंद, कमरबंद समेत सभी गहनें पहने हुए हैं. इतना ही नहीं एक गदा भी उसके पास है जो वीडियो में देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-अरे चाचा तो इमोशनल हो गए! सोशल मीडिया पर अंकल ने समझाया संगत का असर, Viral Video देख हो जाएंगे लोट-पोटा
लोगों ने किया कमेंट
वायरल वीडियो को @veejuparmar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ट्रैफिक पुलिस ने गलत आदमी को रोक लिया.' इस वीडियो को 8 हजार से अधिक लोगों ने देख और कई लोगों ने लाइक भी किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यमराज धरती पर घूमने आ गए हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- पूरा यमराज बनकर घूम रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा- यमराज को ही रोक दिए. वहीं, एक ने लिखा - अरे डर नहीं लग रहा पुलिस को.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

धरती की ट्रिप पर पहुंचे यमराज! अपने भैंसे पर सवार होकर निकले घूमने, Viral Video देख लोगों ने किया ऐसा कमेंट