डीएनए हिंदी: तोते बोलते हैं आपने सुना होगा...उन्हें बोलते हुए भी देखा होगा लेकिन क्या कभी उन्हें भौंकते हुए सुना है. राम-राम और आमतौर पर नाम पुकारने वाला तोता कुत्ते के साथ रह रहकर इतनी ट्रेनिंग ले चुका है कि अब भौंकने लगा है. इसे देखकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे लेकिन भई वीडियो मौजूद है हम झूठ थोड़े ही कह रहे हैं. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कुत्ता अपनी जगह पर आराम से बैठा है और तोता उसके आसपास घूम घूम कर भौंक रहा है. अगर कोई तोते को न देखे तो यही सोचेगा कि सामने वाला कुत्ता चुप है तो आखिर भौंक कौन रहा है?
यह भी पढ़ें: Viral Video: बारिश देखते ही रोमांटिक मूड में आने वाले सावधान, सड़क पर धोखे कर रहे हैं इंतजार
इस वीडियो पर ज्यादातर लोग यही कमेंट कर रहे हैं कि संगत का असर बाबू भैया. मतलब यह कि इनका साथ ऐसा सेट हुआ कि तोता भी भौंकने में परफेक्ट हो गया. वायरल हो रहे इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है. इस वीडियो पर लोग बड़े ही मजेदार कमेंट कर रहे हैं. दिनेश नाम के एक यूजर ने लिखा, ओह मैन...बैठे बैठे कुत्ते की नौकरी चली गई. सिमरन ने लिखा, ऐसा ही होता है जब कोई किसी की प्रॉक्सी लगाता है.
यह भी पढ़ें: OMG! दूसरे पक्षियों का खून पीकर जिंदा रहती है ये चिड़िया, चोंच मार-मारकर करती है घायल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Video: टॉमी बन गया मिट्ठू! ऐसे भौंकता है तोता कि आप भी हो जाएंगे कनफ्यूज