वैसे तो युवा कपल्स नाइट क्लब जाते हैं. यहां जाकर लोग जमकर डांस करते हैं साथ ही लोगों से घुलते मिलते हैं. हाल ही में एक माता-पिता अपने बेटे को लेकर क्लब पहुंचे. सोशल मीडिया पर उनके बेटे के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बच्चा क्लब में लड़कियों के साथ डांस कर रहा था. क्लब में डांस कर रहे बच्चे के साथ दो लड़कियों को डांस करते हुए देखा जा सकता है. बच्चे का डांस देख लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा नाइट क्लब में दो लड़कियों के सामने खूब मजे में डांस कर रहा है. बच्चे को वीडियो में गाने की धुन पर कदम से कदम मिलाकर डांस करते हुए देखा जा सकता है. नाइट क्लब में बच्चा देसी ब्याज गाने पर ताल से ताल मिलाता नजर आ रही है. बच्चे की क्यूटनेस और डांस देखकर सभी लोग उसके फैन हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-Viral: 'ऐसा लगा कोई पुल टूट गया हो', सोशल मीडिया पर Delhi-NCR के भूकंप की चर्चा तेज, आई Memes की बाढ़
वीडियो पर आई लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @babykiaanjain नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जो उस बच्चे का ही अकाउंट लग रहा है. जिसे उसके माता-पिता हैंडल करते हैं. बच्चे का नाम कियान जैन है. बच्चे के इस प्यारे से वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है. वहीं वीडियो पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. जहां कई लोगों को उस बच्चे के माता-पिता की ये हरकत पसंद नहीं आई और लोग कहने लगे कि आखिर कहां जा रहा है हमारा यूथ. वहीं, कई अन्य लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर बच्चे के डांस की खूब तारीफ की.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: बेटे को नाइट क्लब ले गए पेरेंट्स, पहुंचते ही अपने डांस से सबको किया इंप्रेस, लड़कियां हार बैठीं दिल, देखें Video