डीएनए हिंदी: PUBG गेम खेलते-खेलते प्यार में पड़ी पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब धीरे-धीरे उसकी सारी कहानी सामने आ रही है. भारत के सचिन नाम के शख्स के प्यार में पड़ने के बाद भारत आ गई सीमा हैदर ने बताया है कि उसने बॉर्डर पार करने के लिए यूट्यूब से कुछ तरीके सीखे और ये तरीके काम भी आए. अब पुलिस सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन से पूछताछ कर रही है. दोनों को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.

पुलिस ने सीमा हैदर, कथित प्रेमी सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल को मंगलवार को गिरफ्तार किया. कोर्ट में पेशी के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. महिला के साथ ही उसके चारों बच्चे भी रहें. सचिन और सीमा से पुलिस के अलावा एटीएस, आईबी और अन्य स्थानीय खूफिया एजेंसियों ने लगभग 48 घंटों तक पूछताछ की. डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि सचिन और उसके पिता पर विदेशी अधिनियम की धाराओं के तहत अवैध रूप से आए विदेशी को संरक्षण देने का मामला दर्ज किया गया है. सीमा हैदर ने पूछताछ में बताया है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है. उसका पति साल 2019 में काम करने के लिए सऊदी अरब चला गया तो दोनों का तलाक हो गया.

यह भी पढ़ें- तेंदुए के साथ भिड़ी बाघिन नूरी, लोगों ने पूछा खेल रही है क्या, VIDEO में देखें सच्चाई

नेपाल के रास्ते भारत आई थी सीमा
सीमा पबजी गेम खेलती थी और इसी गेम में उसकी मुलाकात ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाली सचिन से हुई. गेम से बात इंस्टाग्राम चैट और फिर अफेयर तक पहुंच गई. पहली बार नेपाल के काठमांडू में मुलाकात हुई और सात दिन तक दोनों एक होटल में ठहरे. इसके बाद वह टूरिस्ट वीजा लेकर अपने बच्चों समेत नेपाल आ गई. नेपाल से दिल्ली होते हुए वह सचिन के पास रबूपुरा पहुंच गई. इस तरह से भारत आने का रास्ता सचिन और सीमा ने यूट्यूब से खोजा.

यह भी पढ़ें- 8 महीनों तक महिला के अंडरगार्मेंट्स चुराता रहा शख्स, ऐसे हुआ खुलासा

इन दोनों ने एक ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया था. सीमा ने भारत आने के लिए अपनी जमीन बेच दी जिससे उसे भारतीय मुद्रा में 12 लाख रुपये भी मिले.  13 मई को सीमा नोएडा में सचिन के पास पहुंची थी. 1 जुलाई को दोनों गायब हो गए थे. इसी के बाद इनकी छानबीन शुरू की गई. मंगलावर को पुलिस ने दोनों को बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया. अब सीमा भारतीय एजेंसियों से मिन्नतें कर रही है कि वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती और भारत में सचिन के साथ ही रहना चाहती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
pakistani women seema haider crossed border with the help of pubg here is full story
Short Title
YouTube देखकर पार कर लिया बॉर्डर, होटल में बिताईं रातें, PUBG वाली पाकिस्तानी हस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Seema Haidar
Caption

Seema Haidar

Date updated
Date published
Home Title

YouTube से सीखा बॉर्डर पार करने का तरीका, होटल में बिताईं रातें, PUBG वाली पाकिस्तानी हसीना की पूरी कहानी