डीएनए हिंदी: जब बुरा वक्त आता है तो अच्छे से अच्छे लोग भी बेहाल हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही पाकिस्तान के सिंगर वहाब अली बुगती के साथ हुआ है. कोक स्टूडियो सीजन 14 में 'काना यारी' गाने के सिंगर वहाब अली बुगती बलूचिस्तान में आई बाढ़ के कारण बेघर हो गए हैं. पाकिस्तानी सिंगर वहाब अली बुगती की कुछ तस्वीरें सोशल मीडियो पर वायरल हो रही हैं. इसमें उनकी हालत देख लोग बहुत हैरान हैं. बहुत से लोग उनकी मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं.

निशात नाम के शख्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से सिंगर वहाब अली बुगती की तस्वीरें शेयर की हैं. वहाब की उनके परिवार के साथ कुछ फोटो हैं. बाढ़ के कारण घर से बेघर वहाब अपने बच्चों के साथ एक चारपाई के नीचे बैठे नजर आ रहे हैं. निशात ने कैप्शन में लिखा, कोक स्टूडियो में 'काना यारी' गाना गाने के बाद फेमस हुए वहाब बुगती का घर बलूचिस्तान की बाढ़ से बर्बाद हो गया. इसके बाद से उनका परिवार बेघर हो चुका है.

यह भी पढ़ें: टॉपलेस लड़कियों की किसिंग फोटो पर पीएम ने मांगी माफी, पार्टी को लेकर दी ये सफाई

निशांत की यह पोस्ट बहुत वायरल हो रही है. बलूचिस्तान फ्लड रिलीफ ने भी इस पर ध्यान दिया और पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा नमस्कार दोस्तों, मैंने अभी उनसे बात की है और उन्होंने हमें अपना जैजकैश अकाउंट नंबर दिया है. वहाब अभी वहीं फंसे हुए हैं. प्लीज आप उनकी मदद करें उनका जैजकैश अकाउंट नंबर 03002118309 है. कोक स्टूडियो प्रोड्यूसर जुल्फी और कोक स्टूडियो में उनके साथी खलील ने भी वहाब की बैंक डिटेल्स शेयर की और लोगों को उनकी मदद के लिए कहा.

यह भी पढ़ें: Viral Video: चलती गाड़ी से निकल गई चिंगारी, आगे वाले टायर में लगी आग

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistani Singer Wahab Bhugti house destroyed in flood
Short Title
बाढ़ में तबाह हुआ इस पाकिस्तानी सिंगर का घर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistani Singer wahab
Date updated
Date published
Home Title

बाढ़ में तबाह हुआ इस पाकिस्तानी सिंगर का घर, छोटे बच्चों के साथ सड़क पर रहने को हुआ मजबूर