पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अक्सर किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. सीमा हैदर पांचवी बार मां बन गई हैं. सचिन और सीमा दोनों यूट्यूब चैनल चलाते हैं. दोनों यूट्यूब से तगड़ी कमाई करते हैं. सीमा हैदर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पहले महीने में 45,000 रुपये कमाए थे, लेकिन अब उनकी यह आमदनी 80,000 रुपये से 1 लाख रुपये हर महीने तक पहुंच गई है. सीमा हैदर के 6 यूट्यूब चैनल में से तीन ही मोनेटाइज हुए हैं. यूट्यूब में कई माध्यम से दोनों पैसे कमाते हैं.
इन माध्यमों से कमाते हैं पैसा
सीमा हैदर की कमाई केवल वीडियो व्यूज तक सीमित नहीं है. वो लाइव स्ट्रीम डोनेशन, स्पॉन्सर्ड कंटेंट, ब्रांड प्रमोशन के जरिए भी कमाई कर रही हैं. उनके पास कुल 6 यूट्यूब चैनल हैं, जिनमें वे अपने पारिवारिक जीवन, ट्रैवल व्लॉग्स और लाइफस्टाइल से जुड़े कंटेंट पोस्ट करती हैं. सीमा के अनुसार, अगर किसी वीडियो को 1,000 व्यूज मिलते हैं, तो उससे करीब 25 रुपये की कमाई होती है. वहीं, यूट्यूब शॉर्ट्स पर 1 लाख व्यूज पर लगभग 1 डॉलर यानी 80-82 रुपये मिल जाते हैं. उन्होंने बताया कि यूट्यूब से मिल रही स्थिर कमाई को देखते हुए उन्होंने सचिन को नौकरी छोड़कर फुल-टाइम कंटेंट क्रिएशन पर ध्यान देने की सलाह दी है.
सीमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपनी कमाई के लिए उन्होंने अब पूरा फोकस यूट्यूब पर कर रही हैं. वो कहती हैं कि सचिन को भी नौकरी छोड़ने की सलाह दी है और यूट्यूब चैनल में ही अपना ध्यान लगाने को कहा है. इससे वो अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता पायेगी। उनकी 5 मिनट की वीडियो पर 1 हजार Views के 25 रुपये मिलते है जबकि Short वीडियो पर 1 लाख Views आने पर 1 डॉलर मिलते हैं. सीमा भारत की एक बड़ी डिजिटल क्रिएटर बन चुकी हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Seema Haider: सीमा हैदर यूट्यूब से कर रहीं तगड़ी कमाई, 6 चैनलों से कमा रहीं ढेर सारा पैसा