पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अक्सर किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. सीमा हैदर पांचवी बार मां बन गई हैं. सचिन और सीमा दोनों यूट्यूब चैनल चलाते हैं. दोनों यूट्यूब से तगड़ी कमाई करते हैं. सीमा हैदर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पहले महीने में 45,000 रुपये कमाए थे, लेकिन अब उनकी यह आमदनी 80,000 रुपये से 1 लाख रुपये हर महीने तक पहुंच गई है. सीमा हैदर के 6 यूट्यूब चैनल में से तीन ही मोनेटाइज हुए हैं. यूट्यूब में कई माध्यम से दोनों पैसे कमाते हैं. 

इन माध्यमों से कमाते हैं पैसा 

सीमा हैदर की कमाई केवल वीडियो व्यूज तक सीमित नहीं है. वो लाइव स्ट्रीम डोनेशन, स्पॉन्सर्ड कंटेंट, ब्रांड प्रमोशन के जरिए भी कमाई कर रही हैं. उनके पास कुल 6 यूट्यूब चैनल हैं, जिनमें वे अपने पारिवारिक जीवन, ट्रैवल व्लॉग्स और लाइफस्टाइल से जुड़े कंटेंट पोस्ट करती हैं. सीमा के अनुसार, अगर किसी वीडियो को 1,000 व्यूज मिलते हैं, तो उससे करीब 25 रुपये की कमाई होती है. वहीं, यूट्यूब शॉर्ट्स पर 1 लाख व्यूज पर लगभग 1 डॉलर यानी 80-82 रुपये मिल जाते हैं. उन्होंने बताया कि यूट्यूब से मिल रही स्थिर कमाई को देखते हुए उन्होंने सचिन को नौकरी छोड़कर फुल-टाइम कंटेंट क्रिएशन पर ध्यान देने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें-Delhi Metro में आपका स्वागत है! आंटी और लड़की ने जमकर किया हंगामा, लोग बोले- पॉपकॉर्न होता तो फुल एंटरटेनमेंट पैक होता, देखें Video

सीमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपनी कमाई के लिए उन्होंने अब पूरा फोकस यूट्यूब पर कर रही हैं. वो कहती हैं कि सचिन को भी नौकरी छोड़ने की सलाह दी है और यूट्यूब चैनल में ही अपना ध्यान लगाने को कहा है. इससे वो अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता पायेगी। उनकी 5 मिनट की वीडियो पर 1 हजार Views के 25 रुपये मिलते है जबकि Short वीडियो पर 1 लाख Views आने पर 1 डॉलर मिलते हैं. सीमा भारत की एक बड़ी डिजिटल क्रिएटर बन चुकी हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Pakistani seema haider became digital world sensation running 6 youtube channels earns from them
Short Title
सीमा हैदर यूट्यूब से कर रहीं तगड़ी कमाई, 6 चैनलों से कमा रहीं ढेर सारा पैसा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Seema Haider and Sachin Meena
Date updated
Date published
Home Title

Seema Haider: सीमा हैदर यूट्यूब से कर रहीं तगड़ी कमाई, 6 चैनलों से कमा रहीं ढेर सारा पैसा
 

Word Count
361
Author Type
Author
SNIPS Summary
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर भारत में अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. सीमा 6 यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिससे वो तगड़ी कमाई करती हैं.