डीएनए हिंदी: एक तरफ पाकिस्तान जहां आर्थिक तंगी से बुरी तरह जूझ रहा है, वहीं वहां के लोगों के सिर पर अय्याशी चढ़कर बोल रही है. एक 60 साल के बुजुर्ग पर शादियों का खुमार चढ़ा है. वह अब तक कुल 26 शादी कर चुका है लेकिन टारगेट 100 का रखा है. वह 100 शादियां करना चाहता है. उसने कहा है कि वह 100 शादी करेगा और सबको तलाक दे देगा.

अब तक 26 शादी कर चुके इस बुजुर्ग का 22 बार तलाक भी हो चुका है. हर शादी से उसे 1-1 बच्चे भी हैं. उसके कुल 22 बच्चे हैं. सोशल मीडिया पर इस अय्याश बुजुर्ग का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. 

यह शख्स इतना अमीर है कि उसने अपनी सभी तलाकशुदा बीवियों को रहने के लिए एक-एक घर दिया है. वह खर्च भी देता है. जब उससे सवाल किया गया कि वह ऐसा क्यों करता है तो उसने जवाब दिया कि हां, उसे तलाक देने और निकाह करने का शौक है. इस्लाम इसकी इजाजत देता है. 

देखें शादियों के बारे में क्या बोल रहा है शख्स
 


इसे भी पढ़ें- Tiger Leopard fight video: टाइगर के आगे जमीन पर लेटा लेपर्ड, देखें फिर कैसे बचाई जान

 

इस्लाम के हिसाब से शादी रचा रहा बुजुर्ग

बुजुर्ग का दावा है कि वह इस्लाम के हिसाब से शादी कर रहा है. वह अपनी पत्नियों को तलाक देगा. वह किसी का हक नहीं मार रहा है. पहले ही वह कह देता है कि तलाक दे देगा.

कौन है ये अय्याश शख्स?

यह शख्स कौन है, अभी तक पता नहीं चल सका है. लोग इस शख्स को ट्रोल कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि संन्यास लेने की उम्र में बुड्ढे को शादी की पड़ी है.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: बाघ ने ली एक की जान, दो घायल, विरोध में ग्रामीणों ने डॉक्टर को बुरी तरह पीटा

क्या बोल रहे लोग?

सोशल मीडिया यूजर्स बुजुर्ग की फिरकी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'घोड़े को नहीं मिल रही है घास, बूढ़ा खा रहा है च्यवनप्राश.' मृत्युंजय नाम के एक यूजर ने लिखा कि किसी को एक नहीं मिल रही है, ठरकी बुड्ढे को 100 शादियां करनी है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि देश तंगहाली में मरा जा रहा है, बुड्ढे को शादी की पड़ी है.

Url Title
pakistani man willing to marry and divorce 100 girls video went viral internet reacts
Short Title
'22 लड़कियों को दिया तलाक, 100 शादी का है टार्गेट', ये है कंगाल पाकिस्तान का अय्
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

'22 लड़कियों को दिया तलाक, 100 शादी का है टार्गेट', ये है कंगाल पाकिस्तान का अय्याश बुजुर्ग