डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर हमें अक्सर अलग-अलह कहानियां सुनने को मिलती हैं. कुछ हमें हंसाती हैं, कुछ रुलाती हैं तो वहीं कुछ ऐसी होती हैं जो सीख दे जाती हैं. ऐसी ही एक प्रेरणा से भरी कहानी इस वक्त सोशल मीडिया में चर्चा में है. यह कहानी है पाकिस्तान की मीराब की. वह अपनी पढ़ाई और परिवार का खर्च उठाने के लिए रात में खाना डिलिवर करने का काम करती हैं. 

मीराब केएफसी के लिए काम करती हैं. हाल में देर रात जब वह फिजा एजाज का खाना लेकर पहुंचीं तो वह उन्हें देखकर हैरान रह गईं. फिजा डिलिवरी एजेंट के तौर पर मीराब का नाम देखकर इतनी हैरान हुईं कि उनसे मिलने घर के दरवाजे पर पहुंच गईं. फिजा ने मीराब से हुई इस मुलाकात का जिक्र सोशल मीडिया प्रोफाइल पर किया. उन्होंने मीराब की तस्वीर के साथ उनकी पूरी कहानी भी सुनाई.  

यह भी पढ़ें: Funny Video: ऐसा ड्रामेबाज तोता नहीं देखा होगा कभी, बंदूक तानो तो झट से करता है मरने का नाटक

वायरल पोस्ट के मुताबिक मीराब फैंशन डिजाइनिंग कर रही हैं और खूद का फैंशन ब्रांड बनाने का सपना देखती हैं. मीराब अपनी पढ़ाई और परिवार की मदद के लिए पार्ट टाइम काम करती हैं. मीराब की कहानी सोशल मीडिया पर आई तो जनता भी उन्हें सलाम करने लगी. एक यूजर ने लिखा 'मीराब मैं आपके साहस का सम्मान करता हूं. आपने अपनी और परिवार की मदद के लिए मुश्किल जीवन चुना.

यह भी पढ़ें: Video: जींस पहनकर महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाता है चिंपैंजी, किस करते हुए देता है पोज

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistani KFC rider story viral works to support her studies and family
Short Title
पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए रात में खाना डिलीवर करने का काम करती है लड़की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Meerab
Date updated
Date published
Home Title

Pakistan: पढ़ाई और परिवार का खर्च उठाने के लिए रात में खाना डिलीवर करने का काम करती है लड़की