डीएनए हिंदी: Pakistan Viral News- पाकिस्तान में चरम पर पहुंच चुकी महंगाई से हर कोई परेशान है. एकतरफ खाने-पीने से लेकर सभी तरह की चीजों के दाम 30-40 गुना तक बढ़ गए हैं. दूसरी तरफ, सरकार अपना खाली खजाना दोबारा भरने के लिए एक के बाद एक नए टैक्स लगा रही है, जिससे लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है. इसके चलते विरोध के अजब-गजब तरीके देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही अनूठा विरोध एक शादी समारोह के बाद देखने को मिला, जब निकाह के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन की विदाई कराने के बजाय बारातियों के साथ सड़क पर बैठकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने लगा. बात यहीं तक नहीं रुकी. दुल्हन भी अपने पति के साथ शादी के सुर्ख जोड़े में धरने के लिए सड़क पर बैठ गई. इस अनूठे विरोध का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. कुछ लोग दूल्हा-दुल्हन की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान की नाक पूरी दुनिया के सामने कटवा दी है.
समारोह स्थल से 'हाय-हाय' के नारे लगाते निकाली बारात
यह अनूठा प्रदर्शन पाकिस्तान के सिंध राज्य के नवाबशाह शहर में हुआ है. यहां 25 फरवरी की शाम को सरकारी स्कूल टीचर यासिर बरड़ू अपनी दुल्हन डॉक्टर सहरिश पीरजादा के साथ निकाह करने के लिए बारात लेकर पहुंचे थे. निकाह की रस्में पूरी होने के बाद यासिर और सहरिश ने पहले बारातियों के साथ सड़क पर बैठकर महंगाई के खिलाफ नारे लगाए. इसके बाद वे सभी समारोह स्थल से महंगाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्थानीय प्रेस क्लब तक गए. इस प्रदर्शन की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है.
Sindh will keep breaking the taboos, & astonishing the rest of country. Wedding ceremony of Comrade yasir buriro turned into demonstration against #inflation & #pricehike. pic.twitter.com/06GHrqXN8Q
— Bakhshal Thalho (@BThalho) February 25, 2023
स्थानीय लोगों को लगा फिल्मी शूटिंग हो रही है
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, जब दूल्हा-दुल्हन और बारातियों ने महंगाई के खिलाफ नारेबाजी शुरू की तो स्थानीय लोग भी वहां जमा हो गए. शुरुआत में सभी को लगा कि शायद यह किसी तरह की फिल्मी शूटिंग हो रही है. बाद में उनकी समझ में आया कि ये लोग सच में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद कई स्थानीय लोग भी उनके साथ प्रदर्शन में शामिल होकर नारेबाजी करने लगे.
पहले ही बता दिया था दूल्हे ने दुल्हन को
दुल्हन बनीं डॉक्टर सहरिश पीरजादा के मुताबिक, उन्हें निकाह के तत्काल बाद उनके शौहर यासिर ने बता दिया था कि घर जाने के बजाय वे महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं भी इसके लिए तैयार थी. इसके बाद जैसे ही मैंने अपने माता-पिता से विदा ली, तो हम दोनों अन्य बारातियों के साथ सड़क पर प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने कहा, बारात में औरतें और मर्द दोनों ही शामिल थे. बारात 2-3 पिकअप व तीन कारों में भरकर आई थी तो ज्यादा लोग नहीं थे. मैंने नारे नहीं लगाए. मुझे शर्म आ रही थी. अजीब भी लग रहा था, लेकिन मैं मन से पूरी तरह प्रदर्शन में शामिल थी. यह यादगार लम्हा रहा.
दूल्हे ने निकाह के दौरान ही बनाई योजना
दूल्हे यासिर के मुताबिक, इस तरह के प्रदर्शन की पहले से कोई योजना नहीं थी. मैं पहले राजनीतिक कार्यकर्ता रह चुका हूं. उस समय के दोस्त भी निकाह में आए थे. इसी दौरान महंगाई को लेकर चर्चा चली, तो कुछ ऐसा करने की योजना बन गई. मैंने सभी को यह योजना बताई और सभी ने इसे पसंद किया. यासिर के मुताबिक, इसके बाद मैंने अपनी दुल्हन को बताया तो वह भी सहमत हो गईं. फिर हम दौलतपुर की सड़क पर प्रदर्शन के लिए निकल गए.
क्यों ऐसा प्रदर्शन करना पड़ा दूल्हा-दुल्हन को
पाकिस्तान इस समय खाली खजाने से जूझ रहा है. उसके पास विदेशों से लिए कर्ज की किस्तें चुकाने लायक भी पैसा नहीं है. वर्ल्ड बैंक ने नया कर्ज देने के लिए पाकिस्तान को टैक्स सिस्टम में सख्ती लाने और नए टैक्स लगाने के लिए कहा है. इसी कारण केंद्रीय वित्त मंत्री इसहाक डार ने जीएसटी दर बढ़ाकर 17 से 18 फीसदी कर दी है और लग्जरी सामान पर जीएसटी को 25 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है. इतना ही नहीं शादी और दूसरे फंक्शन्स के लिए भी 10 फीसदी एडवांस इनकम टैक्स जमा करने का प्रावधान कर दिया गया है. इन नए टैक्स से जनता में बेहद नाराजगी हो गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दूल्हा दुल्हन ने सरेआम कटवाई पाकिस्तान की नाक, शादी के बाद घर जाने की बजाए सड़क पर क्यों बैठे? देखें VIDEO