डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान सरकार के पास मुश्किल से तीन हफ्ते का विदेशी मुद्रा भंडार बचा है. पाकिस्तानी रुपये की कीमत 265 रुपये प्रति डॉलर तक का आंकड़ा टच कर चुकी है. इसको लेकर एक तरफ जहां पाकिस्तान की वर्तमान सरकार शहबाज शरीफ की आलोचना की जा रही है तो वहीं इंटरनेट पर लोग पाकिस्तान की इस स्थिति के लिए उसका मजाक भी बना रहे हैं. खास बात यह है कि यूजर्स भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के एक रिकॉर्ड तोड़ने तक की बात कर रहे हैं.
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ एक द्विपक्षीय सीरीज के वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 2014 में वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी. उन्होंने इस पारी में 264 रन बनाए थे. रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा दोहरे शतक हैं. अब पाकिस्तानी रुपये की कीमत 264 को पार करते हुए 265 रन तक पहुंची तो लोग इस बात पर पाक को ट्रोल करने लगे.
'मेरे सपने में मुलायम सिंह यादव आए', साइकिल चलाकर दफ्तर पहुंचे RJD नेता तेज प्रताप यादव
ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम पर लोगों ने पाकिस्तानी रुपये के 265 रुपये के आंकड़े को पार करने को लेकर मजेदार पोस्ट किए हैं. इन ट्वीट्स के जरिए यूजर्स ने पाकिस्तान का काफी मजाक उड़ाया है.
@SeharShinwari Pakistani rupee break the Rohit Sharma highest odi score record 264
— Rishabh Singh (@Rishabh750581) February 15, 2023
Pakistan rupee 265 per dollar
But still Porkis is barking against India rather than focus on their country
Dollar breaks Rohit sharma record of 265 🤜🤜 Darconomy at its best #pakistan #stockmarketcrash
— Ahmad Khan (@Khan_obsd) January 27, 2023
गुजरात का 'दशरथ मांझी', सरकार की मदद के बिना खुद खोदा 40 फुट का कुआं, देखें VIDEO
गौरतलब है कि पाकिस्तान पिछले दो दशकों की सबसे बड़ी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है. यहां आटे दाल की कीमतें आसमान छू रही हैं. आईएमएफ और मूडीज समेत कई संस्थाएं पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को लचर बता चुकी है. अहम बात यह है कि पाकिस्तान में अनेकों निवेश करने वाले चीन ने भी पाकिस्तान की मदद से अपने हाथ पीछे खींच रखें हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कंगाल पाकिस्तान ने तोड़ा Rohit Sharma का सबसे बड़ा रिकॉर्ड? सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक