डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के बॉलर यासिर शाह (Yasir Shah) का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यासिर के श्रीलंका के साथ चल रही टेस्ट मैच सीरीज के पहले मैच में एक ऐसी बॉल फेंकी कि इसे देखकर फैन्स को शेन वॉर्न (Shane Warne) की 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' (Ball of the century) की याद दिला दी.
बता दें कि यासिर ने लंबे समय बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में वापसी की. अब जब उन्हें टीम में शामिल होने का मौका मिला तो उन्होंने भी साबित कर दिया कि वह हक से वापस आए हैं. यासिर ने श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस को ऐसी बॉल फेंकी जिसे मेंडिस समझ समझ ही नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. इसे देकखर शेन वॉर्न के फैन्स की यादें भी ताजा हो गईं.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Video: देखते ही देखते पानी में बह गई स्कूल बस, यूं पलटी कि लोग देखते रह गए
27 साल पहले शेन वॉर्न ने दिखाया था ऐसा जादू
शेन वॉर्न ने साल 1993 में एशेज सीरीड के दौरान इंग्लैंड के महान माइक गैटिंग को एक शानदार बॉल की थी. इस बॉल को 'बॉल ऑफ सेंचुरी' के नाम से जाना जाता है. शेन वॉर्न की इस बॉल को क्रिकेट इतिहास की बेहतरीन बॉल में गिना जाता है. अब यासिन ने एक बार फिर वही पल या दिलाया है.
Just 22 years in, but do you think this will be the ball of the century❓ 🤔#SLvPAK pic.twitter.com/6hlg0M88pl
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 18, 2022
यह भी पढ़ें: लड़की ने सोशल मीडिया पर ज्यादा बता दी सैलरी, बॉस ने छीनी नौकरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Yasir Shah: पाकिस्तानी बॉलर ने ऐसा क्या किया, जो फैन्स को याद आई शेन वॉर्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी