डीएनए हिंदी: राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान गईं अंजू इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्होंने इस्लाम कबूल कर अपने प्रेमी अब्दुल्लाह से निकाह कर लिया है. अब उनका एक नया लुक सामने आया है, जिसकी तस्वीरें लोगों को हैरान कर दे रही हैं. इन तस्वीरों में अंजू चश्मा लगाए और हाथों में गुलदस्ता पकड़े खड़ी हैं.
फेसबुक पर मंजू विद नसरुल्लाह नाम के एक अकाउंट से अंजू की तस्वीरें साझा की गई हैं. इसमें तस्वीरों के साथ लिखा हुआ है कि शुक्रिया पीएसजी और स्मार्ट सिटी. आपकी शानदार मेहमानवाजी और सम्मान के लिए बहुत-बहुत आभार. अंजू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सदस्यता वापस मिलते ही राहुल गांधी ने चेंज किया ट्विटर बायो, जानें अब क्या लिखा
इस्लाम धर्म स्वीकार करने पर अंजू को मिला तोहफा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लाम धर्म स्वीकार करने पर अंजू को एक बिजनेसमैन ने तोहफा दिया है. अंजू फातिमा के नाम से जानी जाती हैं. बताया जा रहा है कि अंजू की ताजा तस्वीरें पाकिस्तान के व्यापारी मोहसिन खान के ऑफिस की हैं. यहां पर मोहसिन खान पाक स्टार ग्रुप के दफ्तर में अंजू और नसरुल्ला का स्वागत कर रहे हैं.मोहसिन वही हैं, जिन्होंने अंजू को प्लॉट और चेक दिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अंजू के इस्लाम स्वीकार करने से वह बेहद खुश हैं. उन्होंने अंजू को घर बैठे सैलरी देने का भी ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें- काला नमक बनाने का वीडियो वायरल, देखें कैसे बनता है एक चुटकी नमक
अंजू के पति ने नसरुल्लाह के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
इस मामले में दूसरा पहलू यह है कि अंजू के पहले पति अरविंद ने अलवर के भिवाड़ी में अंजू और नसरुल्लाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की 366, 500 और 494 के साथ ही कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने अंजू बिना घर पर किसी को बताए पाकिस्तान पहुंच गई थी. जहां उन्होंने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हाथ में गुलदस्ता और चश्मा लगाए दिखीं अंजू, पकिस्तान से आई तस्वीर देख रह जाएंगे हैरान