पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. एक तरफ जहां भारत ने सख्त कदम उठाते हुए कई अहम फैसले लिए हैं तो वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान अपना ही मजाक उड़ाने पर तुला हुआ है.भारत की इन कार्रवाईयों के जवाब में पाकिस्तान ने भी वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया है और शिमला समझौते को रद्द करने की घोषणा कर दी है. इसके अलावा पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है. इन हालातों के बीच पाकिस्तान की आम जनता में डर है कि कहीं भारत हमला न कर दे. लेकिन लोग डर के कारण अलग ही अंदाज में खुद को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अचानक मीम्स की बाढ़ा आ गई है. 

मीम्स की आई बाढ़ 

पाकिस्तान की जमता अब सोशल मीडिया पर जमकर खुद को और अपने देश को ट्रोल करने में जुट गई है. मीम्स और जोक्स के जरिए ये लोग अपने हालात पर ही हंसने लगे हैं. बिजली, पानी और गैस की किल्लत से जूझ रही पाकिस्तानी जनता अब ह्यूमर को ही अपना हथियार बना चुकी है. एक यूजर ने लिखा 

ये भी पढ़ें-Seema Haider ने पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई गुहार, 'पाकिस्तान की बेटी हूं, लेकिन भारत की बहू को...'

सबसे मजेदार बात यह है कि भारत हमें कुछ भी धमकी दे सकता है. हम पहले से ही अपनी सरकार के हाथों पीड़ित हैं. 

पानी रोक लोगो? वैसे भी नहीं आता
मार दोगे? हमारी सरकार मार ही रही है. 
लाहौर ले लोगे? ले लो, आधे घंटे बाद खुद वापिस कर दोगे. 

Meme

वहीं, एक ने मीम बनाया है, इंडिया पानी चला दो आंख में साबुन चला गया है. 

Meme

एक X यूजर ने लिखा कि हम ने आधी दुनिया से कर्ज लिया हुआ है कोई हम पर हमला नहीं करने देगा, सो जाओ अब.

Meme

गैस चली जाती है 

एक पाकिस्तानी यूजर ने अपने देश की हालत पर तंज कसते हुए लिखा, 'जंग करनी है तो 9 बजे से पहले कर लेना. 9:15 बजे गैस चली जाती है हमारी.' इस पर एक अन्य यूजर ने लिखा, 'प्लीज भारतीयों को हमारा मजाक उड़ाने के और टॉपिक मत दो. आटा, पानी, भीख और अब गैस.

Meme

इस पर जवाब मिला, 'इनको पता लगना चाहिए कि किस गरीब कौम से लड़ाई कर रहे हैं.' पाकिस्तान की इस स्थिति का मजाक उड़ाते हुए एक भारतीय यूजर ने लिखा, 'क्या भूखे-नंगे दुश्मन बनाए हैं हमने.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
pahalgam attack Pakistan people troll theselves on social media asks india to give water memes surfaces internet goes viral
Short Title
'भारत पानी खोल दो आंख में साबुन चला गया', सोशल मीडिया पर ही छिड़ी जंग, पाकिस्तान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Pakistan Memes
Date updated
Date published
Home Title

'भारत पानी खोल दो आंख में साबुन चला गया', सोशल मीडिया पर ही छिड़ी जंग, पाकिस्तानियों ने खुद का उड़ाया मजाक, मजेदार Memes Viral 
 

Word Count
420
Author Type
Author