डीएनए हिंदी: शरारती तत्व जब बदमाशी पर उतरते हैं तो इंसान ही नहीं जानवरों को भी नहीं छोड़ते हैं. ऐसा ही एक मामला झारखंड के साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन से सामने आया. एक सांड मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था. तभी कुछ लोगों ने उस सांड को स्टेशन पर लगी ईएमयू ट्रेन पर सवार कर दिया. अगर वह केवल सांड को चढ़ाते तो वह उतर भी जाता लेकिन उन्होंने उसे ट्रेन की सीट से बांध दिया.
थोड़ी देर बाद गाड़ी चल पड़ी और सांड भी ट्रेन में सवार होकर चल दिया. देखते ही देखते ट्रेन ने रफ्तार पकड़ी तेज रफ्तार में दौड़ रही ट्रेन में सांड भी सफर का मजा लेने लगा. वीडियो में आप देखेंगे कि सांड आराम से एक जगह पर खड़ा है. उसके पास कोई ऑप्शन भी नहीं था वह चलता-फिरता भी तो कहां जाता. शायद इसलिए वह आराम से खड़ा होकर झूले का मजा ले रहा था. वह खुद को छुटवाने की कोई कोशिश नहीं कर रहा था. शायद उसे रफ्तार से डर लग रहा था. थोड़ी देर तक ट्रेन में सवार होकर उसे देखते रहे फिर एक शख्स ने वीडियो पर बताया कि किस तरह लोगों ने इस सांड को ट्रेन में बांध दिया और कहा कि इसे साहिबगंज उतार दिया जाए.
लोकल ट्रेन में चढ़ा सांड! देखते ही देखते इंजॉय करने लगा सफर#Viral #BULL pic.twitter.com/gVnYyJn9aX
— DNA Hindi (@DnaHindi) August 4, 2022
यह भी पढ़ें: रोड पर नहीं चलेगी तेरी मर्जी...Delhi Traffic Police ने शेयर किया खतरनाक वीडियो, लोग बोले-शर्म करो
यह वीडियो बड़ी तेजी से इंटरनेट पर वायरल होने लगा और काफी लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया. हालांकि सांड ने कहां तक ट्रेन की सवारी की और कहां उसे उतारा गया इस बारे में कोई अपडेट नहीं है लेकिन सांड की ट्रेन की सवारी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: कार की खिड़की से नीचे गिरी बच्ची, गाड़ी भगा ले गया लापरवाह ड्राइवर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral Video: लोकल ट्रेन में सवार हुआ सांड, पहले डरा फिर करने लगा इंजॉय