डीएनए हिंदी: अपने बारे में जानना इंसान के लिए सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग टॉपिक होता है. चाहे हाथ दिखाने की बात हो या पर्सनैलिटी टेस्ट की. हमारा ध्यान इस पर जरूर रहता है कि हम अपने बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटा पाएं. इसके लिए हम तरह-तरह के पर्सनैलटी टेस्ट लेते हैं. यही वजह है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर इस तरह के तमाम टेस्ट वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में हम आपको 1892 की जर्मन आर्टिस्ट की एक तस्वीर दिखा रहे हैं. इस तस्वीर में दो जीव छिपे हैं. जो आपको पहले दिखा या जिसपर आपकी नजर पड़ी समझ लीजिए आपकी पर्सनैलिटी में कुछ असर इसी चीज का है.

illusion

पहले आपको इस तस्वीर में बत्तख दिखा ?

बत्तख पानी के ऊपर तो बहुत ही शांत दिख रहे होते हैं लेकिन पानी के अंदर वह जोर-जोर से पैर चला रहे होते हैं ताकि आराम से आगे की तरफ तैर सकें. अगर आपने पहले बत्तख देखा तो इसका मतलब है कि आप बाहर से बड़े ही शांत दिखते हैं लेकिन अंदर-अंदर कुछ न कुछ चल रहा होता. आप एक डीप थिंकर है और आपका दिमाग हमेशा काम पर लगा रहता है. कोई आपको देखकर यह अंदाजा नहीं लगा पाएगा कि आपके दिमाग में क्या चल रहा है आप अपनी बात सोच समझकर ही किसी के आगे रखते हैं.

यह भी पढ़ें: Viral Video: बाढ़ आई तो अकेले ही शादी करने पहुंचा दूल्हा, नाव पर हुआ सवार

आपने खरगोश देखा ?

अगर आपने पहले खरगोश देखा तो इसका मतलब है कि आप हाजिर जवाब हैं. आप चीजें ऑब्जर्व करते हैं, जल्दी से सोच लेते हैं और आपका दिमाग चीजों को जल्दी से प्रोसेस करता है. इस वजह से लोग आपकी तरफ आकर्षित भी होते हैं.

यह भी पढ़ें: Viral Video: बाइक पर हेलमेट लगाकर घूमता है कुत्ता, देखकर लोगों ने जोड़े हाथ

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
optical illusion rabbit or duck which one you see first will tell you are witty or a deep thinker
Short Title
Optical Illusion: 19वीं सदी की यह तस्वीर बताएगी आप मजाकिया हैं या डीप थिंकर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
personality test
Date updated
Date published
Home Title

Optical Illusion: 19वीं सदी की यह तस्वीर बताएगी आप मजाकिया हैं या डीप थिंकर