डीएनए हिंदी: आपने ऑप्टिकल इल्यूजन तो कई देखे होंगे. पिक्चर पहेलियां भी सुलझाई होंगे लेकिन आज हम आपके लिए एक जादू लेकर आए हैं. सारा जादू इन दो तस्वीरों में है. अब आप कहेंगि कि एक तस्वीर में एक्सरे जैसी इमेज है और एक पूरी तरह कोरी तो फिर इसमें जादू कैसा. जब हम आपको इसका जादू समझाएंगे तो आप इसे ऐसे देख ही नहीं पाएंगे जैसे अभी देख रहे हैं.
जादू के लिए तैयार हैं ?
आप इस तस्वीर का जादू देखना चाहते हैं ? अगर इतना कुछ पढ़ने के बाद आप इस तस्वीर में छिपा तिलिस्म जानना चाहते हैं तो बस एक्सरे वाली तस्वीर को ध्यान से देखिए. इस तस्वीर में लड़की की नाक पर एक पॉइंट है. इसे ध्यान से देखिए. देख लिया ? अब इस पॉइंट पर एक मिनट फोकस करते हुए देखिए और फिर कोरे कागज की तरफ देखिए. जादू दिखा ? इसमें आपको एक लड़की दिखाई देगी जो कि पूरी तरह आपके दिमाग की इमैजिनेशन है. है ना मजेदार.
यह भी पढ़ें: Viral Video: चालान कटने से नाराज बुलडोजर ड्राइवर ने कुचल दी पुलिस की गाड़ी
अब आप इस तस्वीर को पहले की तरह नहीं देख पाएंगे, आप जब भी पहली तस्वीर देखेंगे आपको लड़की की नाक का पॉइंट दिखेगा और अगली तरफ लड़की की तस्वीर दिखेगी.
यह भी पढ़ें: Bihar: 'मैं स्कूल जाता हूं' का ट्रांसलेशन नहीं कर पाए हेडमास्टर साहब, यूं खुली पोल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Optical illusion नहीं जादू है यह, देखना है तो चलिए हम बताते हैं सीक्रेट