इन दिनों सोशल मीडिया पर एक व्हॉट्सएप चैट वायरल हो रही है. दरअसल, ये चैट छुट्टी मांगने को लेकर है. कर्मचारी अपने बॉस से छुट्टी मांगता है, लेकिन बॉस का बेतुका जवाब लोगों को गुस्से से भर देता है. व्हट्सएप पर हुई इस बातचीत की तस्वीर अब वायरल हो रही है और बॉस के रिप्लाई ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है.
बॉस का बेतुका जवाब
ये पूरा मजरा एक तस्वीर के इर्द-गिर्द घूमता है. एक कर्मचारी की कार एक गंभीर दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन वह किसी तरह बच गया. उसने अपनी कार की फोटो अपने मैनेजर को भेजी. इसके बाद, मैनेजर की प्रतिक्रिया ने न केवल उस कर्मचारी को बल्कि सभी को हैरान कर दिया और उन्होंने उस पर भड़ास निकाली. यह तस्वीर देखकर यह स्पष्ट था कि कर्मचारी को गंभीर चोटें लग सकती थीं. फोटो देखने के बाद, बॉस ने कर्मचारी का हाल-चाल पूछने के बजाय पूछा, 'तुम कब तक ऑफिस आ सकते हो?' इसके बाद जब कोई जवाब नहीं आया, तो उसने लिखा, 'मुझे ऐसा लगता है कि तुम देर से आने वाले हो. उन्होंने आगे लिखा परिवार में किसी की मृत्यु के अलावा कोई भी चीज तुम्हें ऑफिस आने से रोकती है तो उसका बहाना नहीं चलेगा.'
यह भी पढ़ें : कौन हैं ये अद्भुत महिला, जिनकी चोटी दे रही माउंट एवरेस्ट को चुनौती, देखें Video
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
इस बेतुके जवाब के कारण यूजर्स ने मैनेजर की जमकर आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, इस तरह के बॉस हमारी जिंदगी की कीमत नहीं समझते. वहीं, कुछ यूजर्स ने अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया कि उनके साथ भी ऐसे ही हुआ था.
what would y’all respond with if your manager says this? pic.twitter.com/bZznlPZrLT
— kira 👾 (@kirawontmiss) October 22, 2024
यह मामला केवल एक कर्मचारी के साथ हुई दुर्घटना का नहीं है, बल्कि यह उस मानसिकता का भी है जो कई कंपनियों में कार्यस्थल पर देखने को मिलती है. बहरहाल, ऐसे मामलों में संवेदनशीलता और सहानुभूति का होना आवश्यक है, जिससे कर्मचारियों का मनोबल बना रहे. बॉस की प्रतिक्रिया ने न केवल कर्मचारी को बल्कि हजारों लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या उनके काम की कीमत उनके जीवन से अधिक है?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या जिंदगी से बड़ी है नौकरी? एक्सीडेंट होने के बाद भी मैनेजर का ऐसा रिप्लाई कि लोगों का भन्नाया दिमाग, वायरल हुआ चैट