डीएनए हिंदी: ओडिशा के एक शख्स ने ऐसा काम किया है, जिसे सुनकर लोग कह रहे हैं कि ये नई दुनिया का शाहजहां हैं. शाहजहां अपनी पत्नी मुमताब बेगम की याद में ताजमहल बना दिया था, वहीं ओडिशा के इस शख्स ने अपनी पत्नी की खुशी के लिए 7 करोड़ का मंदिर बनवा दिया. ओडिशा के जाजपुर जिले में बना यह मंदिर ताजमहल की तरह की खूबसूरत है.
ओडिशा टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर बनवाने वाले शख्स का नाम खेत्रावासी लेनका है. वह एक बिजनेसमैन हैं. उनकी पत्नी का नाम बैजंती है. वह संतोषी मां की भक्त हैं. उन्होंने इच्छा जताई थी कि वह मंदिर बनवाना चाहती हैं.
इसे भी पढ़ें- Billionaires List: अमीरों की टॉप-30 की लिस्ट से भी बाहर हुए अडानी, महीनेभर में हिला पूरा साम्राज्य, जानें अब कितनी रह गई संपत्ति
किस शैली में बना है ये मंदिर?
यह मंदिर दक्षिण भारतीय शैली में बना है. पति-पत्नी हैदराबाद में रहते हैं. वैजंती की इच्छा थी कि उनके गांव में एक संतोषी मां का एक मंदिर बने. उनके पति ने यह इच्छा पूरी करने की ठान ली. उन्होंने 2008 में मंदिर निर्माण का काम शुरू करा दिया. यह मंदिर अब पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पत्नी के लिए बनवाया 7 करोड़ का मंदिर, खूबसूरती में ताजमहल पड़ जाए फीका