डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में मौजूद एक पान का खोखा इन दिनों खूब चर्चा में है. इस खोखे के लिए महीने का किराया 3 लाख 25 हजार रुपये है. खोखा भी बाकायदा बोली लगाकर मिला है. हर कोई हैरान है कि आखिर एक महीने की कमाई कितनी होती होगी कि इस पान के खोखे के लिए दुकानदार 3 लाख से ज्यादा का किराया चुकाने को तैयार हैं. बोली लगाकर नीलामी जीतने में जो लोग सफल नहीं हुए थे उन लोगों ने भी लगभग दो लाख रुपये की बोली लगा दी थी. इसी वजह से पान की यह दुकान और चर्चा में आ गई है.
नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद इस पान के खोखे का साइज 7X7 है. इस पर पान, बीड़ी, गुटखा और सिगरेट मिलता है. यह खोखा सोनू को अलॉट हुआ है. उनके पिता दिगंबर झा भी पिछले 25 सालों से नोएडा में पान की दुकान चला रहे हैं. अब वह चाय भी बेचने लगे हैं. सोनू का कहना है कि नीलामी के समय एक शख्स ने 3 लाख 10 हजार की बोली लगा दी थी. ऐसे में नीलामी जीतने के लिए उन्होंने 3 लाख 25 हजार की बोली लगा दी.
यह भी पढ़ें- Delhi Metro में आई भूल भुलैया की 'मंजुलिका' को देख डर से कांपे लोग, 'डरावना' वीडियो वायरल
25 साल के अनुभव पर है भरोसा
दिगंबर झा को भरोसा है कि जो काम उन्होंने पिछले 25 साल से किया है, उसमें उनका बेटा भी जरूर सफल होगा. वह भी इंतजार में हैं कि जल्द से जल्द दुकान खुले और कारोबार चालू हो. आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर 18 में मौजूद अट्टा मार्केट कारोबार के लिहाज से काफी चलती-फिरती बाजार है. यही वजह कि यहां छोटी-छोटी दुकानों का बेस प्राइज भी 27 हजार रुपये रखा गया था. इसके बावजूद, नीलामी में तो 10 गुना से भी ज्यादा कीमत लग गई.
यह भी पढ़ें- बेलारूस की लड़की से रचाई शादी, पिता बनते ही लखपती हो गया हिंदुस्तानी दामाद, जानिए कैसे
दुकान चलाने से पहले सोनू झा ने 14 महीने का अडवांस किराया जमा कर दिया है. कई और दुकानें ऐसी हैं जिनके लिए लाखों रुपये की बोली लगी है. दिगंबर झा का कहना है कि आमदनी बढ़ाने के लिए वह खाने-पीने की भी कुछ चीजें रखेंगे. वैसे भी सिगरेट, पान और बीड़ी की बिक्री से कमाई अच्छी ही होती है. अब बस इस कमाई को इतना बढ़ाना है कि सवा 3 लाख रुपये का किराया चुकाने के बाद भी अपना लाभ बच सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पान के खोखे के लिए सवा तीन लाख रुपये किराया, समझिए कैसे होगी इतनी तगड़ी कमाई