डीएनए हिंदी: कुत्ता पालना आजकल के लोगों में लोगों में एक लाइफ स्टाइल हैबिट बनता जा रहा है. कुत्ता पालना कोई गलत बात या बुरी आदत नहीं लेकिन अपनी जिम्मेदारी न समझना और उससे पल्ला झाड़ना बहुत ही गलत है. बीते दिनों में हमने कई ऐसी घटनाएं सुनीं जिनमें कुत्ते के मालिक की गलती या लापरवाही की वजह से लोग घायल हुए. ऐसी ही बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पालतू कुत्तों के लिए कई गाइडलाइन जारी कि गई हैं. कुत्ता पालने के लिए नियम बनाए गए हैं. मतलब यह कि अब कुत्ता मालिक को इन नियमों का पालन करना होगा. 

क्या होंगे कुत्ता पालने के नियम?

कुत्ता पालने को लेकर अलग-अलग सोसायटी ने नियम बनाए हैं. ये नियम सेक्टर 120, 74, 75, 168 के साथ-साथ करीब 20 जगहों पर लागू होंगे. अपार्टमेंट ओनर एसोशिएशन ये नियम लागू करने की तैयारी में है. इन नियमों के तहत अब कुत्तों को लिफ्ट में ले जाने पर मनाही है. हांलाकि लिफ्ट में अगर कोई और मौजूद नहीं है तो कुत्तों को लिफ्ट में ले जाया जा सकता है. कुत्तों को सोसायटी में टहलाते समय कुत्ते के चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी है इसके बिना कुत्तों को सोसाइटी में नहीं घुमा सकते है. पालतू कुत्तों के मालिकों को अपने कुत्ते की वैक्सीन का सर्टिफिकेट भी सोसायटी में जमा कराना होगा. 

यह भी पढ़ें: Video: फटा सीवर का पाइप, मैनहोल से ऐसे निकला पानी जैसे काला फव्वारा हो...

कुत्तों के आंतक के कई मामले सामने आए जिनके बाद इन नियमों को लागू किया जा रहा है. कई सोसायटी में कुत्तों को लेकर आपसी विवाद देखने को मिला तो कई जगहों पर कुत्ते ने लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. कुछ दिनों पहले सेक्टर 75 की एपेक्स एथेना सोसायटी में जर्मन शेफर्ड ने लिफ्ट के अंदर एक डिलीवरी बॉय को बुरी तरह जख्मी कर दिया था.

यह भी पढ़ें: OMG! कपल ने एकसाथ की खुदकुशी की कोशिश, ओवरवेट पत्नी का फंदा टूटा... पति की मौत

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Noida Noida Greater Society planning to implement rules for pet dogs
Short Title
Noida और Greater Noida की सोसायटी में कुत्ता पालना नहीं होगा आसान, लागू हुए नियम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Black dog
Date updated
Date published
Home Title

Noida और Greater Noida की सोसायटी में कुत्ता पालना नहीं होगा आसान, लागू हुए सख्त नियम