डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ काफी हैरान कर देने वाले तो कुछ इतने मजेदार होते हैं कि उन्हें याद कर लोग हफ्तों-हफ्तों तक हंसते हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो एक 'एंकर' का है जिसमें वह टीवी पर खबर सुनाते हुए ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं. एंकर का यह वीडियो देख जहां कुछ लोग हैरान हैं तो कुछ अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एंकर टीवी पर ही हंसने लगे? आइए जानते हैं-
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हुआ यूं कि एंकर आम दिन कि तरह ही खबर पढ़ रहे होते हैं तभी उनके सामने एक ऐसी खबर भी आती है जिसे पढ़ने के बाद वह खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. एंकर बताते हैं, 'अदालती कार्रवाही के दौरान पाया गया कि व्यक्ति ने लापरवाही से गाड़ी चलाने का अपराध किया. शख्स करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. जैसे ही ट्रैफिक पुलिस की नजर शख्स पर पड़ी, उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के जुर्म में शख्स को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शख्स की अदालत में पेशी की गई. यहां उसे कुछ तय जुर्माना भरने के लिए कहा गया लेकिन शख्स ने किसी भी तरह का जुर्माना भरने से मना कर दिया. आरोपी शख्स का कहना था कि वह हर काम तेजी के साथ ही करता है.'
यह भी पढ़ें- LIVE TV डिबेट के दौरान गुस्से में नेता जी ने थूका, वीडियो वायरल होने पर हुए ट्रोल
शख्स ने अदालत में बताया, 'मैं हर एक चीज तेजी से करता हूं. खाना तेजी से खाता हूं, चलता तेजी से हूं, पढ़ता तेजी से हूं...वैसे ही कार भी तेज रफ्तार से दौड़ाता हूं. इसके लिए मैं कोई जुर्माना नहीं दूंगा.'
इधर, जज को व्यक्ति का यह अड़ियल रवैया पसंद नहीं आया. इसके बाद तो उन्होंने जो कहा, उसे पढ़कर न्यूज एंकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया. जुर्माना न देने की बात पर जज ने फैसला सुनाते हुए कहा कि 'देखते हैं अब तुम छह महीने की जेल की सजा कितनी तेजी से काटकर आते हो!'
यह भी पढ़ें- जूतों में बियर भरकर बेच रही ये कंपनी, लोग बोले- इन्हें पहनने के बाद पैर लड़खड़ाने लगे तो?
यहां देखें वीडियो-
जज ने सुनाई ऐसी सजा कि एंकर भी नहीं रोक पाया अपनी हंसी#Viral #Anchor pic.twitter.com/FGwxsHS4mC
— DNA Hindi (@DnaHindi) August 5, 2022
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे जज द्वारा बोली गई इन लाइनों को पढ़ने के बाद न्यूज एंकर शो पर ही तेज-तेज हंसने लगा. वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, वीडियो कहां का है, इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Live Show के दौरान ठहाके लगाने लगा एंकर, खबर पढ़ आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी