Holi 2025: सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस भारतीय समुदाय के साथ जमकर होली खेलते दिख रहे हैं. पारंपरिक गुलाल से सराबोर हिपकिंस गले में फूलों की माला पहने, हाथ में रंगों का सिलेंडर पकड़कर हवा में रंग उड़ाते हुए नजर आए. उनके इस अंदाज ने न केवल वहां मौजूद लोगों को बल्कि ऑनलाइन दर्शकों को भी चौंका दिया.
न्यूजीलैंड में भारतीयों का भव्य होली उत्सव
न्यूजीलैंड में भारतीय समुदाय बड़ी संख्या में रहता है और वहां होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार का जश्न खास बन गया जब खुद प्रधानमंत्री इसमें शामिल हुए और भारतीय समुदाय के साथ खुलकर रंगों का त्योहार मनाया. हजारों लोगों की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में संगीत, नृत्य और रंगों की बरसात ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया.
पीएम के अंदाज पर सोशल मीडिया का जबरदस्त रिएक्शन
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आने लगीं. एक यूजर ने लिखा, 'न्यूजीलैंड के पीएम से सीखिए, किस तरह रंगों में घुल-मिल जाना चाहिए.' वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'अब शायद न्यूजीलैंड की संसद में भी होली का त्योहार मनाया जाएगा!'
यह भी पढ़ें: होली भी और नमाज भी! संभल से लेकर दिल्ली तक हाई अलर्ट, जानिए क्या हैं सुरक्षा के इंतजाम
पहले भी मनाई जा चुकी है होली, लेकिन इस बार कुछ खास था
न्यूजीलैंड में पहले भी कई बार होली के आयोजन देखे गए हैं, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस की भागीदारी ने इस जश्न को और खास बना दिया. उनकी इस भागीदारी को भारतीय समुदाय ने दिल से सराहा और इसे दोनों देशों के बीच मजबूत सांस्कृतिक रिश्तों की मिसाल बताया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

New Zealand PM Holi Celebration
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री का भारतीय समुदाय के साथ 'जोगीरा सा रा रा…', देखें Viral Video