News Year 2025: नए साल की आमद के साथ पूरी दुनिया में जश्न का माहौल छा गया. लोग जमकर नए साल के सेलिब्रेशन का लुत्फ उठा रहे थे. इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ. इस वीडियो में एक आंटी जमकर नए साल का जश्न मना रही है. उन्होंने एक हाथ में शराब की बोतल ली हुई है, और उसके साथ ही पूरी देशी अंदाज में नाच रही हैं. इस वीडियो पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. लोग इसे देख हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. 

वीडियो में जमकर झूमते नजर आ रहे लोग
वीडियो में ये महिला डांस के दौरान शराब भी पीने का एक्टिंग कर रही हैं. इसी बीच दूसरी महिला उनके पास आकर उनके हाथ से बोतल लेने की कोशिश करती है. वहीं आंटी मनने को राजी नहीं हैं. उसी वक्त एक पुरुष आकर उन दोनों को एक दूसरे से दूर कर देता है. इसके बाद वो महिला पुरुषों के बीच ही जमकर नाचने लगती हैं. वहां पूरा देशी स्टाइल में सेलिब्रेशन किया जा रहा था. लोग जमकर झूमते हुए नजर आ रहे थे. सभी मस्ती की खुमारी में डूबे हुए हैं. 

'ये है देसी पार्टी स्टाइल'
डांस का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. इसे  @adultsociety पेज से अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर खूब सारे कमेंट और खूब सारे लाइक्स आ रहे हैं. इस वीडियो पर अब तक 17 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. साथ ही इसे 33 हजार से अधिक लोगों का लाइक मिला हुआ है. इस वीडियो पर यूजर्स की ओर से जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये नए साल के  सेलिब्रेशन का है. यूजर्स ने इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई लिख रहा है कि 'चाची की जिंदगी ओर उनके ही रूल्स', वहीं कोई लिख रहा है कि 'ये है देसी पार्टी स्टाइल'.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
new year 2025 celebration aunty seen dancing with a bottle of liquor video viral
Short Title
Viral Video: नए साल पर शराब की बोतल लेकर जमकर नाची आंटी, लोग बोले- ये है देसी पा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: नए साल पर शराब की बोतल लेकर जमकर नाची आंटी, लोग बोले- ये है देसी पार्टी स्टाइल

Word Count
357
Author Type
Author