डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ काफी मजेदार तो कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें देख किसी का भी सिर चकरा जाए. अब एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला अपने साथ घटी एक बेहद अजीबोगरीब घटना शेयर करती नजर आ रही हैं जिसे सुनने के बाद लोग रह रहकर महिला से पूछ रहे हैं कि क्या वाकई ऐसा भी हो सकता है?
दरअसल, हाल ही में @1mperatix नाम के एक टिकटॉक अकाउंट पर एक महिला ने वीडियो जारी कर आपबीती सुनाई. महिला ने बताया कि हाल ही में उसके पड़ोसी ने उसके कपड़ों की वजह से पुलिस बुला ली.
यह भी पढ़ें- कुत्ते से थी एलर्जी, घर से दूर रखने को नहीं माने सास-ससूर तो बहु ने बेटी के साथ कर ली आत्महत्या
वीडियो में टिकटॉकर कहती हैं, 'मैंने एक टॉप के साथ डेनिम शॉर्ट पहने हुए थे. बस इसी के चलते मेरे पड़ोसी ने मेरे घर पुलिस भेज दी. पड़ोसी का कहना था कि मैंने सही कपड़े नहीं पहने है इसलिए उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ा.'
महिला ने आगे कहा, 'यह सुनकर मैं हैरान रह गई थी. यह फैसला कोई और कैसे ले सकता है कि मुझे क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं? मैंने अच्छी तरह से सारे कपड़े पहने हैं. उन्हें मेरा स्टाइल पसंद नहीं आया तो इसमें मेरी क्या गलती है?'
15 सेकंड की क्लिप में महिला के साथ पुलिस भी नजर आ रही है जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. हालांकि, थोड़ी ही देर बाद महिला ने एक अन्य वीडियो जारी कर बताया कि पड़ोसी ने पुलिस को झूठी जानकारी देकर उसके घर भेजा था. महिला ने बताया, 'पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि वह (टिकटॉकर) उनकी प्रॉपर्टी में दाखिल हो गई है.'
यह भी पढ़ें- लड़के की जान का दुश्मन बना सांप, एक ही पैर पर 5 बार डसने से दहशत में परिवार
इधर, वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक अन्य महिला ने अपने साथ हुई ऐसी ही घटना शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे भी एक बार केवल इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया था क्योंकि मेरी स्कर्ट घुटनों से ऊपर थी और मेरे कंधे भी दिख रहे थे.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप जैसा खुद को रखना चाहती हो वैसा रखो. कोई आपके बारे में क्या सोचता है इससे आपको डरना नहीं चाहिए.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अच्छी नहीं लगी ड्रेस तो पड़ोसी ने बुला ली पुलिस, महिला ने वीडियो जारी कर सुनाई आपबीती