New Delhi Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात जानलेवा भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. इससे 18 लोगों की जानें जा चुकी हैं. रात में वहां पर भगदड़ को लेकर भयावहपूर्ण मंजर छाया हुआ था. ये दर्दनाक हादसा प्लेटफॉर्म संख्या 13 और 14 पर हुआ है. भगदड़ की घटना शनिवार को देर रात की है. कहा जा रहा है कि यात्रियों में अफवाह फैल गया कि प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेने कैंसल हो गई हैं. इस हादसे में 18 लोगों की मौत तो हुई ही है, वहीं कई लोग जख्मी भी हो गए हैं. इस भयावहपूर्ण घटना से कुछ समय पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से घटना से पहले स्टेशन पर भयानक भीड़ इकट्ठा हो गई थी. हजारों की संख्या में लोग वहां पर मौजूद थे, पैर रखने तक का कोई स्थान नहीं बचा था.
— Vicky Jaiswal (@vickypshiva) February 16, 2025
घटना से पहले का वीडिया हुआ वायरल
आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि स्थिति कैसी थी. इस वीडियो को विक्की जायसवाल के हैंडल से पोस्ट किया गया. लोग एक-दूसरे से चीपक कर खड़े थे. सांस लेने तक की स्थिति नहीं थी. भारी भीड़ की वजह से यात्री अपने ऊपर दबाव महसूस कर रहे हैं. स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल हो रही है. ये वीडियो भगदड़ की घटना होने से कुछ देर पहले की है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ की वजह से कैसे लोग एक-दूसरे से सटकर गुजर रहे हैं. कहा जा रहा है कि पहले से भी प्लेटफर्म पर भारी भीड़ मौजूद थी फिर अचानक से भीड़ और भी ज्यादा बढ़ने लगी. साथ ही कहा जा रहा रहा है कि अफवाह की वजह से अफरा-तफरी और भी ज्यादा बढ़ गई. हालांकि भगदड़ की वजहों को लेकर आधिकारिक तौर पर जांच चल रही है. जांच की रिपोर्ट के आने के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा.
सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
इस हादसे की जद में आए लोगों को सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा. सरकार की ओर से इसको लेकर घोषणा कर दी गई है. मृतकों के परिवारवालों को 10 लाखथ रुपए की राशि दी जाएगी, वहीं जख्मी हुए लोगों को 2.5 लाख रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाएगा. साथ ही मामूली तौर पर जख्मी हुए लोगों को एक लाख की राशि दी जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral Video: हजारों की भीड़.. पैर रखने की जगह नहीं, नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से पहले ही विकराल हो गई थी स्थिति