डीएनए हिंदी: गलत जगह पार्किंग करना कई बार बहुत भारी पड़ जाता है. फाइन तो चले लगेगा ही कई बार गाड़ी भी उठ जाती है और नागपुर में जो हुआ वह तो एक कदम आगे है. यहां ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटर को उसके ड्राइवर समेत उठा लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप देखेंगे कि स्कूटर मालिक भी किसी भी एंगल से ये कहता नहीं या माफी मांगता नहीं दिख रहा क उसे नीचे उतारा जाए. वह आराम से गाड़ी के हैंडल पकड़े पोज दे रहा है. यह घटना 22 जुलाई की है.
दरअसल वीडियो नो पार्किंग जोन में खड़ा था. ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी जब मौके पर पहुंची तो कार्रवाई करते हुए गाड़ी को टो करने के लिए बांध लिया. अब अगर वह शख्स स्कूटर पर सवार ही था तो उसे उतर जाना चाहिए था या सीधे फाइन भरना चाहिए था लेकिन शायद वह भी थोड़ा अड़ियल था तभी स्कूटर पर सवार रहा और जनता के लिए भी तमाशा लगा दिया.
A video of #Nagpur @trafficngp went viral on social media after they picked up the scooter parked in the no-parking zone along with the owner. The police lifted a vehicle along with its rider from a no-parking zone near #Anjuman_Complex in Nagpur on July 22. pic.twitter.com/jaSeuQD5Al
— Satya Tiwari (@SatyatTiwari) July 23, 2022
यह भी पढ़ें: स्कूल में पानी भरा तो छात्रों से बनवाया कुर्सियों का पुल, वीडियो वायरल होते ही टीचर सस्पेंड
वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने तो वीडियो को ही फर्जी बताया. सिद्धार्थ कुमार ने लिखा, यह वीडियो फेक है. उन्हीं का कर्मचारी मस्ती कर रहा है. पंकज ने लिखा, भाई साहब तो मस्त झूला झूल रहे हैं. राजू कवकर ने भी इसे फेक वीडियो बताया. आलोक ने लिखा, जो हुआ अच्छा हुआ, पहले चोरी फिर सीना जोरी.
यह भी पढ़ें: Viral Video: श्रीकृष्ण का नाम जपती है चिड़िया, मीठी आवाज सुन खुश हो जाएगा दिल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवर समेत उठा लिया स्कूटर, लोग बोले - Fake Video